UP में लव जिहाद, अन्य समुदाय के युवक ने युवती का बनाया वीडियो, फिर शुरू होता है गंदा खेल

Love Jihad in Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स युवती का एमएमएस बना लेता है और फिर शुरू करता है अपना गंदा खेल.

Love Jihad in Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स युवती का एमएमएस बना लेता है और फिर शुरू करता है अपना गंदा खेल.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Love Jihad in Badaun: बदायूं जिले से लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर गंभीर आरोप लगाए हैं कि आरोपी पहले खुद को शिवम बताता था, लेकिन बाद में उसकी असल पहचान अरबाज अली खान के रूप में सामने आई. आरोपी हुक्का बार संचालक है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है.

Advertisment

2022 से हुई खेल की शुरुआत

पीड़िता के मुताबिक, यह मामला साल 2022 से शुरू हुआ. आरोपी ने एक लड़की की मदद से पीड़िता को एक हुक्का बार में बुलाया, जहां उसे नशा दिया गया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया और उसे दिल्ली ले जाकर कई होटलों और निजामुद्दीन स्थित मजारों में जबरन ले गया. वहां पीरों के जरिए उस पर शादी और धर्मांतरण का दबाव बनाया गया.

आरोपी नशीले पदार्थ भी करता था सप्लाई

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई में भी शामिल है. हाल ही में 6 तारीख को आरोपी ने पीड़िता का पीछा किया, जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी – “अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी.” पीड़िता ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया.

पुलिस अब इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी अरबाज के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं.

वीएचपी और दुर्गा वाहिनी ने जताया विरोध

विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी ने इस प्रकरण को लेकर विरोध जताया है और मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. संगठन ने यह भी दावा किया है कि यह कोई एकल मामला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया गया है. संगठन इस तरह के मामलों की सूची तैयार कर रहा है और कानूनी स्तर पर संघर्ष की तैयारी में है. फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पीड़िता और उसके परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Love Jihad: शिव बनकर कासिब ने हिंदू लड़की के साथ किया दुष्कर्म, प्रेगनेंट हुई तो पेट पर लात मारी, फिर इस्लाम कुबूलने का बनाया दवाब

 

UP News Uttar Pradesh up Crime news Badaun Badaun Crime News love jihad state news state News in Hindi
      
Advertisment