/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/22/74-Advani.jpg)
आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी (फाइल फोटो)
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सोमवार से सीबीआई की विशेष अदालत रोजना सुनवाई करेगी। इसमें सीबीआई की चार्जसीट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई बड़े नेताओं पर आरोप तय किये जाने हैं।
आपको बता दें की बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 13 लोग आरोपी हैं।
पिछले दिनों पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत पांच लोगों ने सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद जमानत के लिए अर्जी लगाई।
A special CBI court in Lucknow to resume day-to-day hearing, today, in the Babri Masjid demolition case. pic.twitter.com/ZiMFPLp2ol
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2017
आपको बता दें कि 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक महीने के अंदर मामले की सुनवाई शुरू कर इसे जल्द निपटाएं। अदालत ने दो साल के अंदर सुनवाई की समय-सीमा भी तय की है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल जज का तबादला न करने का भी आदेश जारी कर 13 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने को कहा था। जिन लोगों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था, उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau