बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI की विशेष अदालत में पेश हुईं उमा भारती

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uma Bharti

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस: CBI की विशेष अदालत में पेश हुईं उमा भारती ( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या (Ayodhya) में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुई. बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) विध्वंस मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश उमा भारती (Uma Bharti) ने आज कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाए. उनकी पेशी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में हुई. इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम किए गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन को सबसे बड़ा झटका देने की तैयारी में भारत, सभी मंत्रालयों से मांगी जानकारी

बता दें कि इस मामले में अदालत में बयान दर्ज कराने वाली वह 19वीं अभियुक्त हैं. विशेष सीबीआई अदालत 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अभियुक्त 32 लोगों के बयान दर्ज कर रही है. उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करने के लिए रोजाना काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव को मिला अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का समर्थन, बोले- दवा पूरी तरह से राष्ट्र हित में है

इस प्रकरण में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. उनके वकीलों ने अदालत को बताया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं.

यह वीडियो देखें: 

Babrii Masjid Demolition Uma Bharti Ayodhya
      
Advertisment