/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/20/34-Babri.jpg)
बाबरी विध्वंस मामले में हुई पेशी (फोटो-PTI)
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता गणपत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, धर्मदास महाराज सीबीआई कोर्ट में पेश हुए।
अगली सुनवाई के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य पेश हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट 19 अप्रैल को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाया जाएगा।
Babri Case: Ram Vilas Vedanti, Champat Rai, BL Sharma, Mahant Nritya Gopal Das& Dharamdas reach to surrender in Special CBI court in Lucknow pic.twitter.com/tFmJJxIgXe
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2017
जिसके बाद शनिवार को लखनऊ की अदालत में नेता पेश हुए।
जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन की सदस्यता वाली पीठ ने आपराधिक साजिश के मामले को बहाल करते हुए, मामले को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया।
और पढ़ें: योगी बोले, अगर RSS नहीं होता तो बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होता
अदालत ने कहा था कि लखनऊ की अदालत आडवाणी व अन्य के खिलाफ अतिरिक्त आरोप तय करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अदालत ने कहा कि मामले की सुनवाई नए सिरे से नहीं होगी और मामले की सुनवाई पूरी होने तक न्यायाधीश का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो साल के भीतर पूरी करने का आदेश देते हुए कहा कि मामले की सुनवाई दिन-प्रतिदिन के आधार पर होगी और सामान्य स्थिति में सुनवाई टाली नहीं जाएगी।
आडवाणी, जोशी, उमा भारती, विनय कटियार (बीजेपी), साध्वी ऋतंभरा, आचार्य गिरिराज किशोर, अशोक सिंघल और विष्णु हरि डालमिया (विहिप) पर छह दिसंबर, 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद गिराए जाने से पहले रामकथा कुंज में एक मंच से भाषण देने को लेकर मुकदमा चल रहा है।
आईपीएल 10 की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी और वीएचपी के 5 नेता सीबीआई कोर्ट में हुए पेश
- अगली सुनवाई में पेश हो सकते हैं आडवाणी को बीजेपी के बड़े नेता
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत अन्य नेताओं के खिलाफ चले मुकदमा
Source : News Nation Bureau