सपा विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत के लिए की थी मांग

अदालत ने सोमवार को पूर्व सांसद एवं फूलपुर-पवई क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Capturegfbf

सपा विधायक रमाकांत यादव( Photo Credit : social media)


अदालत ने सोमवार को पूर्व सांसद एवं फूलपुर-पवई क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट ने रमाकांत यादव के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था. मामला 17 दिसंबर 1998 का है, जिसमें रमाकांत यादव के साथ ही पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा फूलपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था. इसके अलावा वर्ष 2016 में तीन फरवरी को वाहन की चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में बीजेपी समर्थक से 2.12 लाख रुपये बरामद होने के मामले में भी रमाकांत यादव, रंगेश यादव समेत सैकड़ों लोगों ने फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर चक्का जाम किया था.उस मामले में भी रमाकांत यादव ने सोमवार को सरेंडर किया था.

Advertisment

इस प्रकार उन्होंने दो मामलों में सरेंडर किया.1998 वाले मामले में रमाकांत के विपक्षी रहे अकबर अहमद डंपी के खिलाफ अभी गैर जमानती वारंट जारी है.वर्ष 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के रूप में रमाकांत, जबकि बसपा प्रत्याशी के रूप में अकबर अहमद डंपी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें-एप्पल ने नेटफ्लिक्स टैक्स को लेकर शिकागो शहर के साथ मुकदमा निपटाया

2019 में थाम लिया था कांग्रेस का दामन

फूलपुर के अंबारी चौक के समीप दोनों पक्षों में जमकर हवाई फायरिंग हुई थी. बता दें बाहुबली रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में होती है. वे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और आजमगढ़ संसदीय सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं. वर्ष 2019 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर रमाकांत यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और भदोही से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें मात्र 26 हजार वोट मिला था.

रमाकांत यादव अक्सर अपने बयान को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनके बयानों की विपक्षी पार्टी ने जमकर निंदा भी की है. बता दे एक बार उन्होंने कहा था, जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें बैठा है कोई बड़ा गुंडा', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर रमाकांत यादव ने दिसंबर महीने में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस गाड़ी में भाजपा की झंडी, वह है देश का सबसे बड़ा पाखंडी.

 

HIGHLIGHTS

  • कोर्ट के वारंट पर हाजिर हुए बाहुबली रमाकांत यादव 
  • संसदीय सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं
  • हाेली को लेकर एक बयान दिया था

 

Court azamgarh sp mla ramakant yadav
      
Advertisment