उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को जेल भेजे गये सपा सांसद आजम खां (Azam Khan) का नाम लिये बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो.’’
योगी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ''हमने तो भेदभाव नहीं किया. बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी. हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आयेगी या नहीं आयेगी. मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आयेगी.''
यह भी पढ़ें- सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ जेल भेजा गया
उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ''बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर. बहुत तेजी से चमक रही है. जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते.'' इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाये. समझा जाता है कि योगी का यह इशारा रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे जाने के घटनाक्रम की तरफ था.
यह भी पढ़ें- बस-कार की भीषण टक्कर में रामपुर के राणा शुगर मिल के 5 कर्मचारियों की मौत, 4 गंभीर घायल
योगी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं. हम उसी को दूर कर रहे हैं. उस तरह की सारी चीजों को एक साथ साफ करने का अभियान भी चल रहा है. स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) में शौचालय के साथ—साथ उस गंदगी को भी साफ किया जा रहा है. किसी भी रूप में गंदगी हो, (हम) उसको साफ कर रहे हैं.'' गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अदालत के आदेश पर बुधवार को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.