Advertisment

नोटबंदी पर आजम खान का हमला, कहा इसका उद्देश्य मोदी के विश्वासपात्रों को फायदा पहुंचाना

आजम खान का कहना है कि केन्द्र सरकार का बहुप्रचारित नोटबंदी का कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करीबी कुछ हस्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
नोटबंदी पर आजम खान का हमला, कहा इसका उद्देश्य मोदी के विश्वासपात्रों को फायदा पहुंचाना

Azam Khan (Getty image)

Advertisment

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। ऐसे में अपने बयान के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। आजम खान का कहना है कि केन्द्र सरकार का बहुप्रचारित नोटबंदी का कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करीबी कुछ हस्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- बढ़ती ठंड के कारण अखिलेश ने अधिकारियों को दिए अलाव जलाने और कंबल बांटने के निर्देश

एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे आजम खान ने कहा बादशाह (प्रधानमंत्री) ने अपने नोटबंदी के फैसले से इस देश को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है। उनका यह कार्यक्रम उनका पक्ष लेने वाली हस्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए है। राज्य के शहरी विकास मंत्री आजम खान पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत पर अपनी राय दी।

यह भी पढ़ें- मोदी पर आजम खान ने कसा तंज, कहा मैं कभी हीरा बेन को लाइन में लगने नहीं देता

समाजवादी पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि मुकेश अंबानी 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने की वजह से रिलायंस जियो 4जी स्पेक्ट्रम लांच कर सके।

Source : News Nation Bureau

Azam Khan demonetisation PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment