logo-image

उत्तर प्रदेश: SIT के दफ्तर पहुंचे आजम खान, दो घंटे से चल रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान मंगलवार को SIT के ऑफिस पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ की गई.

Updated on: 01 Oct 2019, 06:47 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान मंगलवार को SIT के ऑफिस पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ की गई. जल निगम में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधली की SIT जांच में तेजी लाने के बाद आज बुलाया गया था. सोमवार को भी वह एसआईटी के सामने पेश हुए थे. जहां उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा और विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर ऐसा काम कर लोगों की मदद करे योगी सरकार, मायावती ने दी सलाह

आजम खान ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन पर कोई भी दाग नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं. लेकिन अफसरों को निष्पक्ष होकर जांच करनी चाहिए. सीओ ने उन्हें सवालों की एक पूरी लिस्ट दे दी और उनसे जवाब देने का आग्रह किया. आजम खान पर रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमान कब्जाने का आरोप है. आजम पर जमीन कब्जाने के मामले में 27 मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना की संपत्ति पर बवाल, डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

पूछताछ के बाद आजम ने कहा कि इनका जवाब देना संभव नहीं है. ऐसा कोई भी सवाल नहीं है जिसका जवाब न मिले. मामला सिर्फ पौने 4 बीघे जमीन का है. सैकड़ों एकड़ के जमीनी नक्शे पर लाइन खींच दी जाए तो उसमें पौने चार बीघे जमीन आ जाएंगे. सपा सांसद ने सोमवार को कहा था कि हमारे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसे पूरे देश और दुनिया को जानना चाहिए.