समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थम गया है। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव के शक्ति प्रदर्शन के आगे मुलायम यादव ने घुटने टेक दिए हैं। निष्कासन के एक दिन भीतर ही रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पार्टी में वापस ले लिया गया है। इस मु्द्दे पर आजम खान ने मीडिया से बातचीत की।
आजम खान ने कहा कि,'समाजवादी पार्टी एक है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक ही रहेगा।'
उन्होंने कहा,' एक पिता को पुत्र से क्या परेशानी हो सकती है। नेताजी ने इस पार्टी को बनाया है। मैं उन्हें पार्टी का 'बागवान' मानता हूं। वह अखिलेश के पिता और पार्टी के प्रमुख भी हैं।
आजम खान ने कहा,' इस वक्त अगर कोई फिकरमंद है तो वह मुसलमान हैं। उन्हें मालूम है कि सपा कमजोर होगी तो बीजेपी मजबूत होगी।ॉ
समाजवादी पार्टी के लिए आजम खान संकटमोचन बन गए। उन्होंने पहले मुलायम सिंह से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के को लेकर मुलायम के घर पहुंचे जहां करीब एक घंटे बैठक हुई। इस बैठक के बाद सपा में चल रहा संकट खत्म हो गया।