logo-image

रामपुर के चौराहे से हटी आजम के नाम की पट्टिका

रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है. साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम 'सर्व धर्म समभाव' भी दिया गया है.

Updated on: 16 Nov 2020, 01:43 PM

रामपुर:

रामपुर के जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान का नाम शहर के एक प्रमुख चौराहे से हटा दिया है. रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है. साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम 'सर्व धर्म समभाव' भी दिया गया है.

नए नाम के ऊपर रामपुर रजा लाइब्रेरी के स्तंभ की तस्वीर का होर्डिंग भी लगाया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है, 'मुझे आजम खान से कोई शिकायत नहीं है. मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए यहां हूं. जब भी प्रशासन द्वारा कोई नया निर्माण या नवीनीकरण किया जाता है, नए नाम की पट्टिका लगाई जाती है.'