रामपुर के चौराहे से हटी आजम के नाम की पट्टिका

रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है. साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम 'सर्व धर्म समभाव' भी दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Azam Khan

योगी सरकार में दुर्दिन को प्राप्त हो रहे पूर्व मंत्री आजम खान.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

रामपुर के जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान का नाम शहर के एक प्रमुख चौराहे से हटा दिया है. रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है. साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम 'सर्व धर्म समभाव' भी दिया गया है.

Advertisment

नए नाम के ऊपर रामपुर रजा लाइब्रेरी के स्तंभ की तस्वीर का होर्डिंग भी लगाया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है, 'मुझे आजम खान से कोई शिकायत नहीं है. मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए यहां हूं. जब भी प्रशासन द्वारा कोई नया निर्माण या नवीनीकरण किया जाता है, नए नाम की पट्टिका लगाई जाती है.'

Source :

Azam Khan नाम पट्टिका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौराहा Rampur City Square Name Plate removed आजम खान UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment