New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/azam-khanee-295-88.jpg)
आजम खान का घट गया 22 किलो वजन! रैली में रोते-रोते बयां किया दर्द( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आजम खान का घट गया 22 किलो वजन! रैली में रोते-रोते बयां किया दर्द( Photo Credit : फाइल फोटो)
कानूनी पचड़े में फंसे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की आंखों से एक बार फिर आंसू निकल आए. एक चुनावी जनसभा में आजम खान अपना दर्द बयां करते-करते रोने लग गए. आंखों से आंसुओं को पोंछते हुए सपा सांसद ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने की कीमत चुकानी पड़ रही है, जिसकी वजह से अब तक उनका 22 किलो वजन भी कम हो गया है. आजम खान रामपुर के किला मैदान में अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तजीन फातिमा के समर्थन एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 10 लोग मरे, करीब 15 घायल
चुनावी जलसे में आजम खान की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे और वो अपने दर्द को बयां करते हुए रुक रुककर कई बार रोए. उन्होंने अपने ऊपर हो रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी का सफर मामूली नहीं है. इतना लंबा सफर गुजारने के बाद तुम्हारा यह साथी एक किलो वजन बढ़ा कर नहीं, बल्कि 22 किलो वजन घटाकर आज आपके सामने खड़ा हुआ है.
आजम खान ने आगे कहा, 'जिसे तुम अपना आदर्श मानते हो, वह चोर है और डाकू है. बताओ इस एहसास को लेकर कोई खुद्दार और गैरतदार इंसान जिंदा रह सकता है ? मगर मैं जिंदा हूं. मैं अपराधी और मुजरिम हूं. मैं इसलिए मुजरिम हूं कि मैं आपका वकील हूं. आपकी खुशियां चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जो लड़ाई लड़ी थी, उसकी सजा उन्हें अब दी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः यूपी: गड्ढे में गिरी मंत्री जी की स्कोर्ट गाड़ी, दो पुलिसकर्मी हुए घायल
गौरतलब है कि आजम खान अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 80 से अधिक मामले दर्ज हैं. रामपुर जिला प्रशासन पहले ही उन्हें भू-माफिया घोषित कर चुका है. आजम खान पर बकरी, भैंस, किताब और बिजली चोर का भी टैग लगा है. इसके अलावा मारपीट और लूटपाट के मामले में उनके खिलाफ दर्ज हैं. अब तक 5 बार वो एसआईटी के सामने पेश हो चुके हैं.