Azam Khan Interview: Akhilesh Yadav से मिलेंगे आजम खान, क्या होगी बातचीत?

न्यूज नेशन से एक्लूसिव बातचीत में आजम खान ने कहा कि उन्हें किसी से गिला शिकवा नहीं है. उन्होंने कहा, जो बुरे वक्त में साथ छोड़ जाए वो फिर अपना कहां रहा?

author-image
Mohit Saxena
New Update

न्यूज नेशन से एक्लूसिव बातचीत में आजम खान ने कहा कि उन्हें किसी से गिला शिकवा नहीं है. उन्होंने कहा, जो बुरे वक्त में साथ छोड़ जाए वो फिर अपना कहां रहा?

आजम खान जेल से निकल कर बाहर आ गए हैं। साथ ही उनके भीतर का दर्द भी सामने आ रहा है। अफवाहएं भी बहुत उड़ रही हैं। रहेंगे की जाएंगे। जाएंगे तो किस दल में जाएंगे और रहेंगे तो किस भूमिका में रहेंगे। इन्हीं मुद्दों पर न्यूज़ नेशन संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की। न्यूज नेशन ने पूछा, देखा जाए तो 22 महीने बाद  आप जेल से बाहर निकले हैं और किसी भी इंसान के लिए 2 साल तक जेल की चारदीवारी में रहना आसान नहीं होता है और चूंकि आप तो एक सामाजिक जीवन में रहने वाले नेता थे। लंबे वक्त तक आप विधायक रहे मंत्री रहे सरकार में। इस पर जवाब देते हुए आजम खान ने कहा, जो बुरे वक्त में साथ छोड़ जाए वो फिर अपना कहां रहा? मेरी पहचान गलत थी। तो मेरी पहचान की सजा भी मुझको ही मिली।

Advertisment

शायद कोई मर्द ऐसा नहीं था जो सड़क पर ना हो

अपने तो वो थे जो दर्द के साथी थे। वो हैं। जो आपको बाहर नजर आएंगे। वह हैं जो सीतापुर जेल से जब रामपुर तक आया हूं तो सड़क के दोनों किनारे गांव का शायद कोई मर्द ऐसा नहीं था जो सड़क पर ना हो। न्यूज नेशन ने पूछा, जब आप जेल में थे। पार्टी के लोग मिलने आते थे, आपसे या फिर जो पार्टी के मुखिया हैं अखिलेश यादव 
उनके फोन आए थे मिलने। इस पर आजम खान ने कहा कि मुझे किसी के मिलने ना मिलने का ना तो शिकवा है, ना इंतजार था और ना ही कोई शिकायत है कोई भी शिकायत नहीं है। मैं तो उनसे भी नाराज नहीं हूं, जिन्होंने जुल्म के पहाड़ तोड़ दिए। क्योंकि मेरा अल्लाह ही कहता है कि जिसने तुम्हारे साथ ज्यादती की है तुम्हें पूरा हक है कि तुम उससे बदला लो और उसको सजा दो। मगर मैं तुमसे बेहतर सजा दे सकता हूं। 

न्यूज नेशन ने पूछा कि आपके चाहने वाले जो आपके समर्थक हैं जो आप पर पैनी नजर रखते हैं वो अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं या फिर उन्हें इंतजार है कि आजम खान कुछ बोले अपने अगले कदम के बारे में बताएं। हालांकि आप समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के साथी रहे हैं। हमने तस्वीर भी देखी जो आपके बैठक खाने में वह तस्वीर लगी हुई है। एक दो पोस्टर हम लोगों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर जो मौल एवन्यू में कांग्रेस का ऑफिस है वहां भी देखा और जो पोस्टर लगाने वाले थे वो सपा के कार्यकर्ता नहीं थे। वो कांग्रेस के कार्यकर्ता थे जिन्होंने आपकी रिहाई पर मुबारकबाद दी। धन्यवाद दिया। तो तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग बात कर रहे हैं कि आप इस पार्टी में जा सकते हैं। कोई नई पार्टी शुरू कर सकते हैं। इस पर सर क्या कहना चाहेंगे? 

हमारी शिकायतें बहुत ज्यादा हैं

इस  पर आजम खाने ने कहा, देखिए यह तो सभी को मालूम है कि हमारा गठबंधन भी है और इंडिया अलायंस का हिस्सा भी है समाजवादी पार्टी. 45 साल के कांग्रेस के इतिहास पर नजर डालेंगे, तो हमारी शिकायतें बहुत ज्यादा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या डिस्प्यूट पर जो फैसला लिखा है वो आप पढ़ें। उसमें सिर्फ लास्ट पैराग्राफ में यह कहा, गया है कि यह सब सही है। लेकिन क्योंकि आस्था का सवाल है। तो क्या किसी मुसलमान ने यह कहा कि हम आज भी दावेदारी करते हैं बाबरी मस्जिद पर। किसी ने नहीं कहा।

azam khan interview Azam Khan
Advertisment