अब पाकिस्तान जाना है, मसूद अजहर का सर लाना है, चलो चलें पाकिस्तान...

आजाद हिंद का काफिला लखनऊ से कानपुर होते हुए दिल्ली के रास्ते जम्मू होकर पाकिस्तान कूच करेंगे

आजाद हिंद का काफिला लखनऊ से कानपुर होते हुए दिल्ली के रास्ते जम्मू होकर पाकिस्तान कूच करेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अब पाकिस्तान जाना है, मसूद अजहर का सर लाना है, चलो चलें पाकिस्तान...

आजाद हिंद फौज

पुलवामा आतंकी हमले के बाद आजाद हिंद फौज ने पाकिस्तान को ललकारा है. उन्होंने अपने क्रांतिवीरों से आह्वान किया है कि अगर देश के लिए आपके रगों में खून दौड़ रहा है तो आतंकवादी मसूद अजहर का सिर कलम कर लाएं. क्रांतिवीर 23 फरवरी को शनिवार की दोपहर 2:00 बजे गांधी प्रतिमा, हजरतगंज, लखनऊ में जमा होंगे. वहां से आतंकवादी मसूद अजहर का सर लाने के लिए पाकिस्तान कूच करेंगे.

Advertisment

यह काफिला लखनऊ से कानपुर होते हुए दिल्ली के रास्ते जम्मू पहुंचेगा. इसके बाद पाकिस्तान को बोर्डेर पर ललकार हिंदुस्तान के लोगों को ताकत दिखायेगा. भारतीय सेना का मनोबल भी बढ़ाएगा. आज़ाद हिंद फौज अपने क्रांतिकारी सेना को लेकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी मसूद अज़हर का सरकलम करेगी.

जय हिंद : आज़ाद हिंद

Source : News Nation Bureau

Lucknow INDIA Uttar Pradesh pakistan Terrorism Pulwama Attack azad hind fauj Masood Azhar revolutioner fight for country
      
Advertisment