जल्द ही होने वाला है राम मंदिर की तारीख का ऐलान, जानें कब बनेगा मंदिर

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राम नगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का सभी को इंतजार है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन होने के बाद अब मंदिर के निर्माण की तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राम नगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का सभी को इंतजार है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन होने के बाद अब मंदिर के निर्माण की तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

राममंदिर का मॉडल।( Photo Credit : News State)

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राम नगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का सभी को इंतजार है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन होने के बाद अब मंदिर के निर्माण की तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नव संवत्सर से हनुमान जयंती के बीच कोई अच्छा मुहूर्त देखकर निर्माण की तारीख तय हो सकती है. प्रयागराज में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद ने प्रयागराज में दिया. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की पहली बैठक में 19 फरवरी को दिल्ली में होगी. इसी बैठक में मंदिर निर्माण के लिए आगे की रणनीति तय होगी. उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि श्रीराम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी ट्रस्ट में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पहली PAC महिला बटालियन का हुआ गठन, CM योगी ने कहा...

स्वामी वासुदेवानंद ने प्रयागराज के अलोपीबाग में अपने आश्रम में श्रीराम मंदिर के निर्माण और इसके लिए बने ट्रस्ट के संबंध में बातचीत की. उन्होंने बताया कि पहली बैठक दिल्ली में होगी. बैठक में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा होगी यह उसी बैठक में तय होगा.

इसके साथ ही खबर यह भी है कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चुनाव किया जा सकता है. स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि ट्रस्ट का प्राथमिक लक्ष्य राम मंदिर निर्माण है. इसके बाद जितने भी धन की आवश्यक्ता होगी उसे गांव-गांव जाकर आमजन से जुटाया जाएगा. मंदिर के लिए एक व्यक्ति से 1 रुपये से लेकर अधिकतम 11 रुपये लिए जाएंगे. इससे अधिक नहीं लिया जाएगा. ताकि यह मंदिर सिर्फ राम का हो न कि किसी व्यक्ति का.

Source : News Nation Bureau

latest-news Ayodhya News Ram Temple
      
Advertisment