New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/ram-mandir-96.jpg)
ram mandir( Photo Credit : social media)
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में राम लला की प्रतिमा दिसंबर या जनवरी में स्थापित हो सकती है. बताया जा रहा है कि श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को कार्यक्राम के लिए न्योता देगा. अभी तक कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हुई है. तारीखों के लिए विद्वानों से चर्चा चल रही है. यह सूचना ट्रस्ट की बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने दी. उन्होंने बताया ​कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर और गर्भगृह का काम 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके तुरंत बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जाएगी. पीएम को दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित डेट के बारे सूचना दी जाएगी.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
Ram Mandir Trust Meeting
ram-mandir
newsnation
ram-mandir-trust
ram mandir bhoomi pujan
Ram Mandir Temple
newsnationtv
PM modi