5 अगस्त को याद रखेगा देश, पहले 370 हटी-मंदिर निर्माण शुरू हुआ और अब मिला मेडल: PM मोदी

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है और पांच अगस्त को इसके भूमि पूजन का एक साल भी पूरा हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन में हिस्सा लिया था. एक साल पूरा होने के बाद एक बार फिर अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामलला के दर्शन करेंगे, साथ ही यहां आयोजित होने वाले विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में देश के कई साधु-संत भी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि साल 2023 तक अयोध्या में भक्तों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था हो जाएगी. तबतक रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे, जबकि साल 2025 तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पूरी तरह विकसित होगा.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

bhoomi-pujan ram-mandir Ayodhya updates CM Yogi Adityanath
      
Advertisment