logo-image

Ram Mandir Bhoomipujan : भाईचारे का संदेश देगा राम मंदिर निर्माण- पीएम मोदी

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका लोग सैंकड़ों वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Updated on: 05 Aug 2020, 04:43 PM

नई दिल्ली:

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका लोग सैंकड़ों वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. आलम यह है कि देश में दिवाली से पहले दीपावली सा माहौल है. अयोध्या नगरी मंगलवार सूर्यास्त होते ही जगमग रोशनी (Lights) से नहा उठी. मंगलवार को रोशनी में नहाया शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा. अयोध्या धाम में 3,51,000 दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जल रहे हैं.

Update 37: मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा. भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, मार्गदर्शन करता रहेगा: पीएम मोदी

Update 36: हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं, विनाश के रास्ते खुले हैं.  हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है: पीएम मोदी

Update 35: हमें ये सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुं. कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हम सबकी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी है: पीएम मोदी

Update 34: मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा. यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा: पीएम मोदी

Update 33: श्रीरामचंद्र को तेज में सूर्य के समान, क्षमा में पृथ्वी के तुल्य, बुद्धि में बृहस्पति के सदृश्य और यश में इंद्र के समान माना गया है. श्रीराम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अडिग रहना. इसलिए ही श्रीराम संपूर्ण हैं- पीएम

Update 32: देश भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का जल, वहां के लोगों, वहां की संस्कृति और वहां की भावनाएं, आज यहां की शक्ति बन गई हैं. वाकई ये न भूतो न भविष्यति है: पीएम मोदी

Update 31: आज भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है. श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसे उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, वैसा ही उदाहरण देश ने पेश किया है. ये उदाहरण तब भी पेश किया गया था, जब उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था: पीएम मोदी

Update 30: आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है: पीएम मोदी

Update 29: राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडऩे का उपक्रम है. ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का, नर को नारायण से जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का.और स्वं को संस्कार से जोड़ने का- पीएम मोद

Update 28:,श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा.  ये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा- पीएम मोदी

Update 27: भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए. इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं. श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं: पीएम मोदी

Update 26: राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं: पीएम मोदी 

Update 25: पीएम ने कहा, राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था ,तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था, जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है,  जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सबको आज 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से नमन करता हूं

Update 24: हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई-कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था. गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो

Update 23: पीएम मोदी ने कहा, बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है. पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है.

Update 22:पीएम ने कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं

Update 21: पीएम मोदी ने कहा, आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है. सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई

Update 20: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, आज भारत ने नया इतिहास रचा है.

Update 19: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज देश में आनंद की लहर है.  सदियों की आस पूरी होने के बाद आनंद है. उन्होंने कहा, सबसे बड़ा आनंद है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की जरूरत थी, उसका सगुन सरकार अधिस्ठान आज हो रहा है. 

Update 18: भूमिपूजन कार्यक्रम पूरा हो गया है.

Update 17: राम मंदिर के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है.

Update 16: पीएम मोदी ने लगाया परीजात का पौधा. 

update 15: पीएम मोदी ने किया रामलला की आरती.

Update 14: हनुमान गढ़ी में पूजा करने के बाद पीएम मोदी राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गए हैं.

Update 13: पीएम मोदी हनुमान गढ़ी में की पूजा. थोड़ी देर में भूमिपूजन में होंगे शामिल

Update 12: पीएम मोदी राम की नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा

Update 11: पीएम मोदी का काफिला थोड़ी ही देर में हनुमान गढ़ी पहुंचेगा

Update 10:अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भूमिपूजन के लिए राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे. समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

Update 9: बाबा रामदेव ने कहा, भारत का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम राममंदिर कार्यक्रम में देख रहे हैं ... इस राष्ट्र में 'रामराज्य' स्थापित करने के लिए, पतंजलि योगपीठ  अयोध्या में एक भव्य 'गुरुकुल' बनाएगी. दुनिया भर के लोग यहां वेद, आयुर्वेद का अध्ययन कर सकेंगे

Update 8: लखनऊ एयरपोर्ट से PM का हेलीकॉप्टर अयोध्या के लिए उड़ा

Update 7: रामजन्म भूमिपूजन को लेकर मुंबई में श्री राम के उद्घोष के 15 फिट ऊंचाई की बलून आसमान में छोड़ी गई

Update 6:  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी इस खास मौके पर बधाई दी है. भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली!

Update 5: प्रधआनमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.

Update 4: आज पीएम मोदी चांदी के इसी फांड़े और कन्नी से राम मंदिर की नींव रखेंगे.

Update 3: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता। प्रिय रामभक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम!

Update 2: राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे. यहां वह पूजा अर्चना के बाद राम जन्मभूमि पर जाएंगे और यहां भूमिपूजन करेंगे.

Update 1: राम जन्मभूमि परिसर में प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.