Ayodhya Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 1 वर्ष पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम, बड़े संत और हस्तियों का लगेगा जमावड़ा

अनुष्ठान के साथ वेद पाठकों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें वहीं लोग शामिल हो सकेंगे जिनके पास राम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र होगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ram mandir in ayodhya

ram mandir in ayodhya (social media)

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 1 वर्ष पूरा होने पर एक भव्य  कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसका स्वरूप कुछ हद तक प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही   होगा. खास अतिथियों के साथ-साथ देशभर के बड़े संत और हस्तियों के साथ गणमान्य   को आमंत्रित किया जाएगा. अनुष्ठान और वेद पाठकों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. हालांकि अलग-अलग स्थान पर होने वाले इन कार्यक्रमों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत कुछ स्थानों पर वही लोग जा सकेंगे जिनके पास राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र होगा. 

Advertisment

श्री राम मंदिर ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र होना जरूरी 

जनवरी 2023 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. इसीलिए एक वर्ष पूरा होने के बाद जनवरी 2024 में इसकी वर्षगांठ मनाई जाएगी. यह पूरा कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होकर के 13 जनवरी तक तीन दिन चलेगा. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत 4 से 5 स्थान पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. इसमें यज्ञशाला और श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिनके पास श्री राम मंदिर ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र होगा. 

इन कार्यक्रमों में राम भक्त शामिल हो सकेंगे

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय तीनों दिन सुबह से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम होते रहेंगे. इसमें मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान, राम लला के बधाई गीत, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है. कुछ स्थानों पर इन कार्यक्रमों में राम भक्त शामिल हो सकेंगे तो कुछ स्थानों पर केवल वही लोग शामिल होंगे जिनको राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया होगा.

श्री राम मंदिर ट्रस्ट जनवरी 2024 में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी सेलिब्रिटी के साथ अलग-अलग क्षेत्र में अपना नाम अर्जित करने वाले लोगों को बुलाने जा रहा है. इसके अलावा राजनेता समेत 50 ऐसे परिवारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो ख्याति प्राप्त है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद समेत कई बड़े संगठनों के शीर्ष लोग भी मौजूद रहेंगे.

Pran Pratishtha of Ram Mandir Pran Pratishtha program pran Pratishtha ayodhya mandir Ram Ayodhya Mandir
      
Advertisment