logo-image

अयोध्या में भव्य दिवाली, 5.84 लाख दीये जलाएं गए, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

राम की नगरी अयोध्या में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह अयोध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर लगाया.

Updated on: 13 Nov 2020, 07:15 PM

नई दिल्ली :

राम की नगरी अयोध्या में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह अयोध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर लगाया. शाम को पांच लाख दीये जलाए जाएंगे जो वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. इसके बाद यहां वर्चुअल आतिशबाजी होगी और रामायण का चित्रण किया जाएगा. 

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

अयोध्या में 'दीपोत्सव' समारोह ने सरयू नदी के तट पर 5,84,572 मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया. 


calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

हमने सभी कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाया है. हमें राम मंदिर के निर्माण के दौरान इसका पालन करना चाहिए. आइए इस दिवाली दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी संकल्प लें. 


calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

लेजर शो के जरिए सरयू नदी पर रामायण का किया जा रहा चित्रण. 


calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

अयोध्या में 'दीपोत्सव' समारोह के तहत सरयू नदी के तट पर मिट्टी के दीपक जलाए गए.


calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

दीप जलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम को किया शुरू. सरयू नदी पर 5.51 लाख दिए से जगमगया अयोध्या. 


calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी में आरती किये. 


calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू. 


calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है :उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी राम मंदिर का निर्माण संभव कर दिया है। अयोध्या के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं: सीएम योगी आदित्यनाथ


calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

दीपोत्सव कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं संबोधित.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. 


calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूजा-अर्चना करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 


calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

राम, सीता, लक्ष्मण के रूप में पहुंचे कलाकार. अयोध्या दीपोत्सव में लेंगे हिस्सा. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन मौजूद.


calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

रामजन्म भूमि में स्थित राम लला की सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा अर्चना की. देखें वीडियो. 


calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन अयोध्या साथ मे बीजेपी यूपी अध्य्क्ष स्वतंत्र देव सिंह और कई मंत्री मौजूद.


 


calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. अयोध्या दुल्हन की तरह सजी.