Advertisment

अयोध्या दीपोत्सवः 15 लाख दीपकों से चमक उठेगी रामनगरी, 22 हजार स्वयंसेवक व्यवस्था में लगे

अयोध्या में कल जिन 15 लाख दीपकों को घाटो पर सजाया गया था उनमें तेल और बाती डालने के लिए 22 हजार स्वयंसेवक अयोध्या के अलग अलग घाटों पर पहुंच गए हैं और शाम 5:00 बजे तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ayodhya Deepotsav

Ayodhya Deepotsav( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

अयोध्या में कल जिन 15 लाख दीपकों को घाटो पर सजाया गया था उनमें तेल और बाती डालने के लिए 22 हजार स्वयंसेवक अयोध्या के अलग अलग घाटों पर पहुंच गए हैं और शाम 5:00 बजे तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। सरयू घाट पर जैसे ही पीएम मोदी पहला दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे उसके बाद यह सभी अपने अपने घाटों पर दीपक जलाएंगे। एक स्वंयसेवक को 90 दीपकों को जलाने का लक्ष्य मिला है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में इस बार दीपोत्सव का छठवां संस्कारण काफी महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विदेशी अतिथि भी इस दीपोत्सव का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामनगरी की सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं।

कमांडो दस्ते ने पूरे कार्यक्रम क्षेत्र को अपने जद में ले लिया है। छह हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री एवं दीपोत्सव की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें तीन पुलिस अधीक्षक अन्य जिलों से अयोध्या भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त 25 पुलिस उपाधीक्षक एवं सौ के करीब निरीक्षक हैं, जो गैर जिलों से उपलब्ध कराए गए हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग एवं आयोजन स्थलों पर फोर्स सुबह 6 बजे से तैनात हो गयी है। पीएम के आवागमन का मार्ग भी कड़ी निगरानी में है और कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया संवाददाता दीपक श्रीवास्तव ने 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनका एक अनोखा फैन बिहार के मुजफ्फरपुर से अयोध्या पहुंचा है। पूरे शरीर पर पीएम मोदी के नाम और मोदी की तस्वीर की पेंट करा कर अशोक नामक यह मोदी फैन अयोध्या की गली और सड़कों पर मोदी चाय बेच रहा है। आत्म निर्भर भारत की एक अलग तस्वीर लेकर अयोध्या आये पीएम मोदी के इस अनोखे फैन से बात की संवाददाता दीपक श्रीवास्तव ने 

अयोध्या में मुंबई से एक परिवार के लोग आज अयोध्या की स्थिति देखकर बेहद खुश हैं। इनका कहना है कि आज उनकी भी इच्छा थी कि वो इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें लेकिन सुरक्षा कारणों से नही जा पा रहे है। यही कारण है कि आज मोदी ना सही, मोदीजी के कटआउट की सेल्फी से काम चला रहे हैं। इनसे बात की संवाददाता दीपक श्रीवास्तव ने

Source : Deepak Shrivastava

अयोध्या दीपोत्सव Ayodhya Deepotsav in PM Modi दीपोत्सव Ayodhya Deepotsav Ayodhya deepotsav news
Advertisment
Advertisment
Advertisment