Advertisment

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या के सरयू तट पर बना नया विश्व रिकॉर्ड, 25 लाख दीयों का अद्भुत नजारा

Ayodhya Diwali Deepotsav: इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां सीता की अग्नि परीक्षा बार-बार न हाे… अयोध्या के लोगों को करना होगा साबित. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
diya

ayodhya deepotsav (ani)

Advertisment

Ayodhya Diwali Deepotsav: देश में दिवाली के पर्व की धूम है. पूरा देश रोशनी से जगमगा रहा है.  झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां... घरों की रौनक बढ़ा रही हैं. इस बीच अयोध्या दीयों से जगमगा उठा है. यहां पर चारों ओर लाखों दिए रोशनी बिखेर रहे हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां देखने को मिल रही हैं. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है. ऐसे में यूपी सरकार ने सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया. बीते साल की तुलना में इस बार 1,100 लोगों ने नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विशेष 'आरती' की. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन हो रहा है. भव्य मंदिर में पहली दिवाली पर रामलला ने पीतांबर धारण किया. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में रामलला का शृंगार किया गया. अयोध्या नगरी ने नया कीर्तमान स्थापित किया है. 25 लाख दीयों से सरयू तट जगमग हो रहा है. राम की पैड़ी पर दीयों की सजावट देखी जा रही है. 

राम अपने धरा धाम पर हैं: योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने 2017 में कहा था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या चमक रही है. दुनिया यहां आ रही है. उन्होंने कहा कि मां सीता की अग्नि परीक्षा बार-बार न हाे… अयोध्या के लोगों को ये साबित करना होगा. उन्होंने कहा, 500 साल बाद राम अपने धरा धाम पर हैं. राम मंदिर के लिए बलिदान देने वालों को नमन है. उन्होंने कहा, आज दुनिया अयोध्या आ रही है. वहीं, राम मंदिर का विरोध करने वालों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं. अयोध्या वासियों को आगे आना होगा ताकि राम का संदेश कभी पथ से विचलित न हो. इस मौके पर सीएम योगी ने भगवान राम का रथ भी खींचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण करने वाले कलाकारों का स्वागत किया.

राममंदिर की स्थापना के बाद भारत के सौभाग्य का सूर्य उदय: शेखावत 

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब भारत के प्रति विश्व के नजरिए में बदलाव आया है. भारत जिस तेजी से प्र​गति की है, उसे पूरी दुनिया देख रही है. भारत का ज्ञान, परंपरा, योग, आयुर्वेद, संस्कृति आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के बाद भारत के सौभाग्य का उदय हुआ है. आज का दीपोत्सव निश्चित रूप से हमारे लिए संकल्प का दिन है. हम देश को विश्व का सबसे शक्तिशाली, समृद्ध और सक्षम देश बनाएंगे. 

newsnation CM Yogi CM Yogi Aadityanath ayodhya diwali celebration Newsnationlatestnews ayodhya diwali Ayodhya Diwali Special Show
Advertisment
Advertisment