logo-image

Ayodhya Cabinet Meeting: 14 प्रस्तावों को लेकर अयोध्या में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, इन्हें मिली मंजूरी 

Ayodhya Cabinet Meeting: कैबिनेट में पास प्रस्तावों की जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग के जरिए दी. सीएम ने बताया कि रामनगरी अयोध्या की कैबिनेट बैठक में कुछ 14 प्रस्ताव लाए गए.

Updated on: 09 Nov 2023, 04:46 PM

नई दिल्ली:

Ayodhya Cabinet Meeting: भव्य दीपोत्सव से पहले अयोध्या में योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. गुरुवार को रामकथा पार्क सभागार में हुई इस बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी. सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में पास प्रस्तावों की जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग के जरिए दी. सीएम ने बताया कि रामनगरी अयोध्या की कैबिनेट बैठक में कुछ 14 प्रस्ताव लाए गए. इनमें इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन, अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद का गठन. मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद के साथ  मुज़फ्फरनगर मे ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी दी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: अब कृत्रिम बारिश दिलाएगी प्रदूषण से राहत! क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?

इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर 

अयोध्या में मांझा जमथरा में 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण का प्रस्ताव पास

अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान बनाना. इसे विस्तारित करके   स्थापित करने को लेकर मंजूरी.

हाथरस में दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय. अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने का प्रस्ताव दिया. 

बुलंदशहर में गंगा मेले का प्रांतीय करण.  वाराणसी में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने का प्रस्ताव. 

प्रदेश में महिला स्वयंसेवी समूह को उनके ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंधित प्रस्ताव. 

ड्रोन पॉलिसी को मिली मंजूरी. राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने को लेकर मंजूरी

प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने का प्रस्ताव पास

शीतकालीन 28 नवंबर को करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें:  Ashutosh Tandon Death: बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा

कैबिनेट बैठक से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने-अपने मंत्रीमंडल के संग रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम ने निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा लिया.हनुमानगढ़ी और रामलला के आशीर्वाद से अयोध्या के रामकथा सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक आरंभ हो गई. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में अयोध्या  के विकास सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. 

अयोध्या के विकास सेमत कई मुद्दों पर अहम बैठक हुई

इस बीच अयोध्या के विकास समेत कई मुद्दों पर अहम बैठक हुई. हनुमानगढ़ी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विराजमान भगवान हनुमान की आरती उतारी. सीएम ने खुद अपने मंत्रिमंडल के  मंत्रियों को तिलक लगाया. इसके साथ रामनाम पहनाया. अयोध्या कैबिनेट बैठक से पहले भगवान हनुमान के दर्शन का योगी मंत्रिमंडल ने आशीर्वाद प्राप्त किया.