अयोध्या बम ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास, मोहम्मद अजीज बरी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले में आज यानी मंगलवार को फैसला आ गया है. चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए अदालत ने इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
अयोध्या बम ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास, मोहम्मद अजीज बरी

अयोध्या बम ब्लास्ट मामले में आया फैसला।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले में आज यानी मंगलवार को फैसला आ गया है. चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए अदालत ने इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. चारों पर 2 लाख 40 हजार रुपये का अर्थ दण्ड भी लगाया गया है. 14 साल चले इस मुकदमें में 371 तारीखें लगीं.

Advertisment

ये हमला 2005 में राम जन्मभूमि परिसर में सुबह करीब सवा 9 बजे हुआ था जिसपर प्रयागराज की स्पेशल ट्रायल कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाएगा. इस मामले में अदालत ने एक आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया है. फैसली स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चन्द्र ने सुनाया.

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में शहीद मेजर केतन ने कहा था, 'जल्द घर लौटूंगा मां'

सुरक्षा कारणों की वजह से अस्थायी स्पेशल ट्रायल कोर्ट नैनी सेंट्रल जेल में बनाया गया था. जहां जज दिनेश चन्द्र ने पहुंच कर फैसला सुनाया. हमले के सभी आरोपी नैनी जेल में ही बंद थे. ये सभी आरोपी जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हैं.

फैसला आने में लगा 14 साल

इस मामले में बहस 11 जून को पूरी हो चुकी थी. 18 जून को सिर्फ फैसला आना बाकी था. इस मामले में कुल 63 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे. 14 साल पहले 5 जुलाई 2005 की सुबह करीब सावा 9 बजे राम जन्मभूमि परिसर में आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- खूनी सड़क बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, तीन महीने में हुए 402 हादसे, 36 ने गंवाई जान

आतंकियों ने बम धामाका भी किया था जिसमें 2 आम नागरिक मारे गए थे. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी 5 आतंकी मार गिराए थे और 5 अन्य आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था. ये मुठभेंड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. इस आतंकी हमले में 7 आम नागरिक भी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- UP: 18 जुलाई से मानसून सत्र समेत इन 6 फैसलों पर योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर

इस हमले के बाद जो आतंकी पकड़े गए उनमें डॉक्टर इरफान, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक, शकील अहमद, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद अजीज शामिल थे. इस मामले में 2006 में इन पर आरोप तय किए गए थे. बाद में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आतंकियों को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षा कारणों से जेल में ही सुनाया गया फैसला
  • 2005 में हुआ था हमला, 5 आतंकी हुए थे ढेर
  • सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे
ayodhya bomb blast Bomb Blast Ayodhya Dispute Ayodhya Verdict ayodhya 2005 blast life imprisonment
      
Advertisment