logo-image

अयोध्या: सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे

रामनगरी अयोध्या में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूब गए. डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है. स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Updated on: 09 Jul 2021, 04:18 PM

highlights

  • अयोध्या में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूब गए
  • डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है
  • स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है

अयोध्या:

रामनगरी अयोध्या में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूब गए. डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है. स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या आया था. गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या में दर्शन पूजन करने आया आगरा का एक परिवार दोपहर में गुप्तार घाट पर नाव से सरयू विहार करने निकला. इसी दौरान बीच धारा में तेज लहरों के बीच नाव डगमगा कर डूब गई. नाव में सवार तीन लोगों को किसी तरह नाविकों ने बचा कर बाहर निकाला. डीएम और एसएसपी बचाव टीम के साथ रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं.