Snake Bite: औरैया में नाग पंचमी के दिन नागराज के साथ बनाई रील, युवक के पड़े जान के लाले

Snake Bite: यूपी के औरैया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी

Snake Bite: यूपी के औरैया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी

author-image
Mohit Saxena
New Update
snake bite

snake bite Photograph: (social media)

Snake Bite: रील बनाने के जुनून के चक्कर में न जाने कितने काल के गाल में असमय ही समा चुके है, ऐसा ही वाक्या हुआ जनपद औरैया में जहां एक युवक ने आज नाग पंचमी के दिन सपेरे से काला सांप यानी नागराज black cobra लेकर अपने हाथ में लेकर पहले लिया आशीर्वाद और गले में डालकर बनाने लगा रील, तभी नागराज ने युवक को डस लिया. रील बनाने के चक्कर में पहुंच गया अस्पताल.

Advertisment

अपनी जान को जोखिम में डाल दिया

यूपी के औरैया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. नाग पंचमी के अवसर पर युवक ने सपेरे से जहरीला खतरनाक नागराज यानी black cobra लेकर गले में डालकर रील बनानी चाही, लेकिन यह स्टंट उस  पर भारी पड़ गया. नाग ने युवक को डंस लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

नाग को अपने गले में डाल लिया

औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है, आज नाग पंचमी के दिन मोहल्ले में एक सपेरा अपने नाग के साथ आया था और मोहल्ले वालों को नाग के दर्शन करा रहा था. इसी दौरान 23 वर्षीय युवक अमित सपेरे के पास पहुंचा और सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में नाग को अपने गले में डाल लिया.

परिजनों को सूचना दी गई

जैसे ही अमित ने नाग का फन छोड़ा, नाग ने तुरंत उसके हाथ में काट लिया. डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल अमित को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया.

स्टंट जानलेवा भी बन सकता था

चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत अब स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ और लापरवाही की जीती-जागती मिसाल बन गई है. यह घटना एक चेतावनी है कि रील और लाइक के चक्कर में जान से खिलवाड़ करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.  अगर समय पर इलाज न होता, तो यह स्टंट जानलेवा भी बन सकता था.

Auraiya Auraiya news snake bite Auraiya Accident
      
Advertisment