Hidden Camera में रिकॉर्ड होते थे कपल्स के Private Video, सामने आया रेस्टोरेंट का काला सच

Auraiya News: अगर आप किसी रेस्टोरेंट में अपने खास के साथ निजी पल बिता रहे हैं, तो जरा सावधाना हो जाएं. क्योंकि आपके अलावा तीसरी आंख यानी हिडन कैमरे भी नजर गढ़ाए बैठे हैं और चुपके से आपके खास पलों को रिकॉर्ड कर रहे हैं.

Auraiya News: अगर आप किसी रेस्टोरेंट में अपने खास के साथ निजी पल बिता रहे हैं, तो जरा सावधाना हो जाएं. क्योंकि आपके अलावा तीसरी आंख यानी हिडन कैमरे भी नजर गढ़ाए बैठे हैं और चुपके से आपके खास पलों को रिकॉर्ड कर रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
auraiya hidden camera case (1)

UP News: अगर आप किसी रेस्टोरेंट में अपने खास के साथ निजी पल बिता रहे हैं, तो जरा सावधाना हो जाएं. क्योंकि आपके अलावा तीसरी आंख यानी हिडन कैमरे भी नजर गढ़ाए बैठे हैं और चुपके से आपके खास पलों को रिकॉर्ड कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के औरैया से सामने आया है. यहां एक पिज्जा हब पर बड़ी करवाई हुई है. इसपर बिधूना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी. इसके अनुसार आरोप लगाए हैं कि पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे.  

Advertisment

कोर्ट में पेश आरोपी

पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पिज्जा हब पर छापेमारी की, जिसमें पाया गया कि केबिन के अंदर छोटे-छोटे छेद बने हुए थे, जिनसे वीडियो बनाए जाते थे. इसपर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया, 'हमें एक कंप्लेंट लेटर मिला था. उन्होंने बताया कि लेटर के अनुसार अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है, जिसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं. उनके वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं'. फिलहाल, क्षेत्राधिकारी व बिधूना इंस्पेक्टर ने मौके पर आकर पिज्जा हब को सीज कर लिया है. यहां से हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. 

पहले भी सामने आ चुके हैं प्राइवेसी हैक के मामले

बता दें कि इस पूर्व भी हिडन कैमरे की मदद से किसी की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले देखने को मिल चुके हैं. कुछ माह पहले ही दिल्ली पुलिस ने करन नाम के एक लड़के को अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

यूपीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा

पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और एक फ्लैट में अकेले किराए पर रहा करती थी. जब कभी वह छुट्टी पर अपने घर जाती तो अपने फ्लैट की चाभी मकान मालिक के लड़के करन को देकर जाती थी. इसी का फायदा उठाकर करन करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर फिट कर दिए थे. जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Crime news Uttar Pradesh Auraiya up Crime news UP crime Auraiya District
      
Advertisment