'बहू शादी के दो दिन बाद से ही करने लगी थी मॉरीशस जाने की जिद्द'... अतुल सुभाष के पिता का खुलासा

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष का मामला को लेकर जांच तेज हो गई है. बेंगलुरु पुलिस इसके तफ्तीश में जुट गई है. इसे सुलझाने के लिए टीम जौनपुर भी पहुंच चुकी है. उनके पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष का मामला को लेकर जांच तेज हो गई है. बेंगलुरु पुलिस इसके तफ्तीश में जुट गई है. इसे सुलझाने के लिए टीम जौनपुर भी पहुंच चुकी है. उनके पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Atul subhash

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के मामले को लेकर जांच तेज हो गई है. बेंगलुरु पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है. इसे सुलझाने के लिए टीम जौनपुर भी पहुंच चुकी है. अतुल के ससुराल में ताले लगे पाए गए हैं और उसकी सास रातों-रात घर छोड़कर जा चुकी है. अतुल सुभाष के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके बेटे की शादी अप्रैल 2019 में हुई थी. फिर दो दिन बाद ही बहू किसी बहाने से घर छोड़ फरार हो गई थी.

शादी के तुरंत बाद मॉरीशस जाने का जिद्द

Advertisment

अतुल के पिता ने आगे बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू हनीमून के लिए मॉरीशस जाने जिद्द करने लगी. इस पर अतुल ने अपने पिता से सहमति मांगी.  बेटे ने मुझसे पूछा कि पापा यहां जा सकता हूं क्या? मैंने कहा कि हां जब बहू कि इच्छा है तो चले जाओ. जिसके बाद दोनों मॉरीशस गए. बहू केवल दो दिन ही हमारे घर पर टिकी थी.

वहीं 2020 में, उनके पोते का जन्म हुआ, जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी को भी बेंगलुरु भेज दिया. लेकिन 2021 में अतुल की सास के आने के बाद से हालात बिगड़ने लगे और विवाद शुरू हो गया. मैं आजतक अपने पोता को गोद में नहीं ले पाया हूं, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा.

निकिता की मां हैं विवाद की जड़

इस विवाद की जड़ तब और गहरी हो गई जब सास ने अतुल से जौनपुर में घर खरीदने के लिए पैसे मांगे. अतुल ने पहली बार तो 18 लाख रुपये दे दिए लेकिन दूसरी बार पैसे देने से इनकार कर दिया. सास ने फिर अतुल से 20 लाख रुपये की मांग की तो अतुल ने मना कर दिया और कहा कि मैं अब पापा की अनुमति के बिना इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा.

इसके बाद से सास-बहू के बीच का तनातनी और बढ़ गई. दरअसल, सास का रवैया बेंगलुरु पहुंचने पर ही बदल गया था और अंततः उसने जनवरी 2023 में कोर्ट में केस दर्ज कर दिया.

अतुल के पिता ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि उनकी बहू के परिवार ने दहेज को लेकर कोई मांग की थी. उन्होंने कानून में सुधार की बात कही ताकि भविष्य में कोई और अतुल इस तरह की स्थिति का सामना न करे. अतुल और निकिता के बीच सीधे कोई विवाद नहीं था, लेकिन निकिता की मां की वजह से सब कुछ बिगड़ गया. 

Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Case Atul Subhash Suicide Case Update:
Advertisment