Atul Subhash Suicide Case: गुरुग्राम से अतुल की पत्नी निकिता गिरफ्तार, प्रयागराज से पकड़ी गई सास

Atul Subhash Suicide Case: देशभर में चर्चित में अतुल सुभाष सुसाइड केस में बंगलुरु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
arrested

Atul Subash Suicide Case: देशभर में चर्चित में अतुल सुभाष सुसाइड केस में बंगलुरु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी  निकिता गुरुग्राम जबकि मां और भाई प्रयागराज से पकड़े गए हैं. पुलिस ने सभी को शनिवार को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisment

गौरतलब है कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. आत्महत्या से पहले 1.20 घंटे का वीडियो बनाया. इसमें पत्नी निकिता और उनकी फैमिली पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया. अतुल के भाई की एप्लीकेशन पर बेंगलुरु में 4 लोगों पर FIR दर्ज हुई. इसमें पत्नी, सास, साले और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है.

हाईकोर्ट में दायर की थी जमानत याचिका

बता दें कि शुक्रवार को जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया के मकान पर नोटिस लगाया था. इसमें तीन दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की तरफ से अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई. 

दरअसल, यहां जब पुलिस टीम पहुंची थी तो उसे निकिता के घर पर ताला लटकता मिला था. क्योंकि, निकिता की मां निशा और उसका भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर बंद कर रात के अंधेरे में गायब हो गए थे. ऐसे में पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था. इसमें लिखा था कि बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाना होगा.

24 पेज का छोड़ा था सुसाइड नोट

अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में बहुत कुछ लिखा है और 90 मिनट के वीडियो में देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. 34 वर्षीय जवान बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. बुढ़े माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को बहुत ज्यादा ही परेशान किया जा रहा था, लेकिन उसने हमें कभी भी अपनी परेशानी नहीं बताई. वह केस के चक्कर में कम से कम 40 बार कोर्ट के चक्कर काट चुका था. अकसर केस की वजह से उसे बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ता था. मेरे बेटे को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.

एक के बाद एक लगाए 9 केस

दरअसल, अतुल की निकिता से मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी. 2019 में दोनों की शादी हुई और 2020 में दोनों का एक बच्चा हुआ. शादी के 1-1.5 साल तक सबकुछ ठीक चला और फिर एक दिन निकिता अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई. मायके जाने के बाद निकिता ने अतुल पर एक-एक कर कई केस कर दिए.

 

 

 

 

Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Suicide Case Update: Atul Subhash Case
      
Advertisment