यूपी: बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश के काफिले पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, पुलिस जांच में जुटी

विधायक ने बताया कि उन्होंने एक धमाका भी सुना था। अब यह धमाका फायरिंग थी या कुछ और कहा नहीं जा सकता है।

विधायक ने बताया कि उन्होंने एक धमाका भी सुना था। अब यह धमाका फायरिंग थी या कुछ और कहा नहीं जा सकता है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
यूपी: बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश के काफिले पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, पुलिस जांच में जुटी

बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश (ANI)

उत्तर प्रदेश में मथुरा से बीजेपी के विधायक पूरन प्रकाश की गाड़ी पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिसमें वह घायल हो गए।

Advertisment

प्रकाश मथुरा के जमुनापुर इलाके में अपनी गाड़ी में सवार थे जब कुछ अनजान नागरिकों ने उनकी गाड़ी पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें मामूली चोंटे भी आई हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर विधायक को पुलिस सुरक्षा घेरे में लिया और उन्हें निजी आवास तक पहुंचाया।

विधायक पूरन प्रकाश रविवार सुबह आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। शाम को वह नगला चीता गांव गए थे। यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद अपने काफिले के संग वापस लौट रहे थे। उनके काफिले में पांच और गाड़ियां भी शामिल थीं। जब वह नगला चीता और महावन के बीच पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

पत्थरबाजी के दौरान विधायक की गाड़ी का अगला शीशा टूट गया। शीशा टूटकर उनके शरीर पर भी गिरा। विधायक ने बताया कि उन्होंने एक धमाका भी सुना था। अब यह धमाका फायरिंग थी या कुछ और कहा नहीं जा सकता है।

और पढ़ें- NRC लिस्ट में नाम नहीं तो भी जेल या भारत से बाहर नहीं भेजे जाएंगे लोग

विधायक प्रकाश ने बताया कि, 'मैं अपनी कार में बैठा था जब अचानक मेरी गाड़ी के शीशों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके जाने लगे। तब मैंने अपने ड्राइवर से गाड़ी तेज चला कर आस-पास भीड़-भार वाले इलाके में ले जाने को कहा।'

पहले की घटनाओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मेरे साथ इस तरह की घटना तीसरी बार हुई है।' 

मीडिया से बात करते हुए मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, 'रविवार को जमुनापुर इलाके में बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिसमें वह घायल हो गये।'

और पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, सोमवार को दिल्ली को मिलेगा मेट्रो का नया तोहफा! पैसे और समय दोनों की होगी बचत

कुमार ने आगे बताया कि मामले की जांच चल रही है, फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चला है।

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh mathura BJP MLA Pooran Prakash
      
Advertisment