Advertisment

देवबंद से गिरफ्तार शाहनवाज तेली और आकिब जैश के ही हैं आतंकी : ATS IG असीम अरुण

देवबंद से गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब जैश के ही आतंकी हैं और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निर्देश ले रहे थे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
देवबंद से गिरफ्तार शाहनवाज तेली और आकिब जैश के ही हैं आतंकी : ATS IG असीम अरुण

देवबंद से गिरफ्तार आतंकी को लेकर ATS IG से बातचीत (फाइल फोटो)

Advertisment

देवबंद से गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब जैश के ही आतंकी हैं और सीमा पार पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निर्देश ले रहे थे. इस बात की पुष्टि News Nation, News State पर खुद IG ATS असीम अरुण ने की है.

यह भी पढ़ें ः देवबंद से गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज हुसैन तेली को ग्रेनेड बनाने में हासिल है महारत

IG ATS ने कहा, आतंकी वारदात के लिए जखीरा भी UP में पहुंच चुका था और शहनवाज तेली और आकिब से पूछताछ के बाद ATS बहुत जल्द हथियारों और विस्फोटकों को भी बरामद करने के बेहद नजदीक है. शाहनवाज और आकिब के पास जैश के दूसरे आतंकियों का भी आना जाना था
और ATM से पैसे निकालकर दोनों आतंकियों ने देवबंद में अपने कुछ आतंकी दोस्तों की खातिरदारी भी की थी. ATS अब आतंकियों के उन मेहमानों की भी खोज खबर लेने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें ः देवबंद में पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ में यूपी ATS को मिले कई बड़े सुराग, कुभ मेले की भी की गई थी रेकी

असीम अरुण ने कहा, शाहनवाज और आकिब की गिरफ्तारी कितनी अहम है और कितने बड़े खुलासे दोनों से हो रहे हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगता है कि खुद DGP OP सिंह दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रहे हैं. शाहनवाज़ और आकिब ने अपने मोबाइल पर एक खास एप डाउनलोड कर रखा था और भारतीय एजेंसियों से बचने के लिए इन्हीं एप के जरिये अपने जैश के आकाओं से बात भी करते थे. ये ऐप ऑनलाइन या प्ले स्टोर पर भी मौजूद नहीं हैं. दोनों आतंकियों से पूछताछ के बाद ATS ने कई और युवकों को भी पूछताछ के लिए उठाया है. दोनों आतंकियों को साथ लेकर जल्द ही एक बार फिर से देवबंद में ATS छापेमारी कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

Deoband pulwama terror attack ATS Jawan Pulwama Attack kashmir terror attack jaish e mohammad pakistan Akib PM Narendra Modi Shahnawaz Teli
Advertisment
Advertisment
Advertisment