Advertisment

टेरर फंडिंग मामले के मास्टरमाइंड समेत दो को ATS ने किया गिरफ्तार, नेपाल के खातों में मंगवाते थे बड़ी रकम

बॉर्डर एरिया के जरिए यह रकम बरेली और लखीमपुर लाई जाती थी. चार आरोपियों को एटीएस ने पहले ही गिरफ्तार किया था

author-image
Sushil Kumar
New Update
टेरर फंडिंग मामले के मास्टरमाइंड समेत दो को ATS ने किया गिरफ्तार, नेपाल के खातों में मंगवाते थे बड़ी रकम

एटीएस ने दो को किया गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

टेरर फंडिंग (terror funding) मामले के मास्टरमाइंड (mastermind) समेत दो को गुरुवार को एटीएस (ATS) ने गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने बरेली से सिराज और फहीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल (nepal) के खातों में बड़ी रकम मंगवाते थे. बॉर्डर एरिया के जरिए यह रकम बरेली और लखीमपुर लाई जाती थी. चार आरोपियों को एटीएस ने पहले ही गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ के बाद सिराज और फहीम की गिरफ्तारी हुई.

यह भी पढ़ें- PM मोदी का नया मिशन, पशुधन से बढ़ेगा देश का धन

वहीं इससे पहले मोस्‍ट वांटेड आतंकी अब्दुल वहाब शेख को गुजरात ATS और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया था. वह जेद्दा से अमेरिका लौट रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया. उसने 2003 के जेहादी षड्यंत्र में वित्तीय सहयोग दिया था. सालों से वह सऊदी में रह रहा था. उसने षड्यंत्र के तहत 3 नेताओं की हत्या के लिए वित्‍तीय सहायता की थी. पाकिस्तान की आईएसआई (ISI), लश्कर ए तैयबा और जैश-ए-मोहमद की मदद से जेहादी षड्यंत्र का मकसद हिन्दू नेताओं की हत्या करके बदला लेकर आतंक फैलाना था.

यह भी पढ़ें- Karva Chauth 2019: बॉलीवुड में भी करवा चौथ की धूम, इन अभिनेत्रियों ने चांद का दीदार कर खोला व्रत

82 लोगों के खिलाफ 2003 में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 12 से ज्यादा आरोपी फरार थे जबकि कुछ विदेश भागने में सफल रहे थे. हरेन पंड्या की हत्या ,जयदीप पटेल पर हमला इसमें शामिल थे. हरेन पांड्या की हत्या के बाद वीएचपी (VHP) नेता जयदीप पटेल और जगदीश तिवारी को गोली मारी गई थी, जानलेवा हमले के बावजूद दोनों की जान बच गई थी."

terror funding Uttar Pradesh ATS nepal ATS ATS raid
Advertisment
Advertisment
Advertisment