Atiq Ahmed Returns UP: अतीक अहमद के काफिले से टकराकर गाय की मौत, सामने आया वीडियो

बाहुबली अतीक अहमद को आखिरकार यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से निकालकर यूपी ला रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
atiq ahmad returns

Atiq Ahmad Returns UP( Photo Credit : ANI)

Atiq Ahmed Returns UP: बाहुबली अतीक अहमद को आखिरकार यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से निकालकर यूपी ला रही है. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अतीक अहमद के काफिले से टकराकर गाय की मौत हो गई है. खास बात यह है कि , इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह अतीक अहमद के काफिले से टकराकर गाय घसीटती हुई सड़क पर जाती है और बाद में उसकी मौत हो जाती है. अतीक अहमद को कोटा, झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, लेकिन अतीक के परिवारवालों ने उनके एनकाउंटर की आशंका जताई है.  

Advertisment

कैसे लाया जा रहा अतीक अहमद
गुजरात से निकले अतीक अहमद को राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी के झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक का काफिला सुबह करीब 6.30 बजे राजस्थान से मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्रवेश कर गया था. यहां से एक्सप्रेसवे से होता हुआ ये काफिला सीधा झांसी की तरफ बढ़ा. 

शिवपुरी में ही गाय को मारी टक्कर
अतीक अहमद का काफिला शिवपुर हाईवे पर तेजी से दौड़ रहा था. इस बीच अचानक उनके रास्ते में एक गाय आ गई और ये गाय अतीक अहमद की वैन से टकरा गई. हालांकि इस दौरान भले ही अतीक अहमद की वैन पलटी नहीं या हादसे का शिकार नहीं हुई लेकिन इस दौरान जोरदार टक्कर की वजह से गाय आगे तक घसीटती चली गई. बताया जा रहा है कि, इस टक्कर की वजह से गाय की मौत भी हो गई.

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है किस तरह अतीक अहमद की वैन एस गाय टकराकर आगे घसीटती जा रही है. इस टक्कर के बाद हालांकि कुछ देर के लिए अतीक अहमद का काफिला रुकता है, लेकिन तबतक गाय मारी जा चुकी थी. 

प्रयागराज क्यों लाया जा रहा अतीक अहमद?
कुख्यात अपराधी और बाहुबली जैसे नामों से पहचाने जाने वाले अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. दरअसल इसके पीछे भी बड़ी वजह है. अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इसके साथ ही उमेल पाल हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. इसके अलावा अतीक 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग का भी आरोपी है.

यह भी पढ़ें - अतीक अहमद को गुजरात से सड़क के रास्ते यूपी लाएगी पुलिस...36 घंटे का सफर

ऐसे में अतीक अहमद पर प्रयागराज में चल रहे इस मामले की कोर्ट में 28 मार्च को सुनवाई होना है. इस मामले में मुख्यआरोपी अतीक का भाई अशरफ है. यही वजह है कि अतीक अहमद को उसके भाई के साथ ही प्रयागराज लाया जा रहा है.  

वहीं अतीक के प्रयागराज लाए जाने को लेकर उसका परिवार डरा हुआ है. अतीक की बहन का बयान भी सामने आया है. अतीक की बहन को आशंका है कि, यूपी पुलिस अतीक या उसके भाई अशरफ का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद
  • अतीक अहमद के काफिले से टकराकर गाय की मौत
  • शिवपुर एक्सप्रेसवे पर हुई टक्कर का वीडियो आया सामने
Atiq Ahmad Returns UP Atiq Ahmad Cow Death Hit By UP Police Convoy atiq ahmad news Cow Dies atiq ahmad latest news
      
Advertisment