logo-image

कानपुर देहात की रैली में PM मोदी ने कहा-यूपी में गाजे-बाजे के साथ बन रही है सरकार

पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 3.45 बजे लोगों को संबोधित करेंगे.

Updated on: 14 Feb 2022, 06:43 PM

highlights

  • आज पश्चिमी यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी
  • पीएम मोदी आज कानपुर (देहात) के अकबरपुर में रैली को संबोधित करेंगे
  • अकबरपुर के बाद पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और अन्य प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही स्टार प्रचारकों की रैलियों की संख्या भी बढ़ गई है. आज पश्चिमी यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे कानपुर (देहात) के अकबरपुर में एक रैली को संबोधित किया. जनसभा का सीधा प्रसारण भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और उनके यूट्यूब चैनल जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी किया गया. इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 3.45 बजे लोगों को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : CM योगी बोले, कयामत तक भी साकार नहीं होगा गजवा-ए-हिंद का सपना

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मुलाकात की. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, आज मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मिलने का सौभाग्य मिला. आरएसएसबी की समाज सेवा की पहल सराहनीय है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी में अलग-अलग जगहों पर रैलियां करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज दोपहर 12 बजे से यूपी में कई रैलियां करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी शुरू हो चुके हैं. दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. 403 विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. चुनाव में जाने वाली सभी राज्य विधानसभाओं के नतीजे 10 मार्च, 2022 को घोषित किए जाएंगे. 

जालंधर और कानपुर (देहात) में आज की PM रैली : 

12 बजे - अकबरपुर (कानपुर देहात)
3 बजकर 45 मिनट- जालंधर  

जालौन में मायावती की रैली

बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे जालौन जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी


ललितपुर और झांसी में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे. वह यहां जनसभा करेंगे. 
महरौनी ललितपुर में दोपहर 12:00 बजे जबकि झांसी के बबीना विधानसभा स्थिति बरुआसागर में दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 बजे झांसी के क्राफ्ट मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कानपुर में शाम 7:30 बजे संगठनात्मक बैठक आयोजित करेंगे. 

आज झांसी, महोबा और हमीरपुर में संबोधित करेंगे अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झांसी, महोबा और हमीरपुर में होंगे जहां वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह 12:15 झांसी, 1 बजे हमीरपुर और 3 बजे महोबा में रैली को संबोधित करेंगे. 

प्रियंका का भी कार्यक्रम

AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगी. वह 12 से 13:30 तक मौदहा और हमीरपुर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. इसके बाद वह 3 बजे से 4:30 बजे तक कालपी और जालौन में डोर टू डोर अभियान चलाएंगे.

CM योगी कानपुर देहात, मैनपुरी और हाथरस में करेंगे प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात, मैनपुरी और हाथरस में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगीअकबरपुर में 11:30 बजे, 
मैनपुरी में 1:30 बजे, सदाबाद में 2:30 बजे, हाथरस में 3:30 बजे और सिकंदराउ में 4:30 बजे चुनावी प्रचार करेंगे.

जेपी नड्डा लखीमपुर और बाराबंकी में करेंगे जनसभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे लखीमपुर खीरी, 2 बजे धौराहरा और 4 बजे बाराबंकी में चुनावी प्रचार करेंगे

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

आप कल्पना कीजिए आपके पास बंगला, खेत, गाड़ी, ख़ालिहान है, अच्छी खासी जिंदगी है सबकुछ है. लेकिन आपका जवान बेटा नशे की लत में डूब गया तो आपकी ये मिल्कियत किस काम आएगी-PM मोदी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है. जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है-PM मोदी

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

पंजाब की सेवा वही पार्टी कर सकती है जो दल से ऊपर देश की बात करती है. मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं, हम पंजाब के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-PM मोदी

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

हम गुरुगोबिन्द सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा करते हैं-PM मोदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

हमने बाबा साहेब आंबेडकर जी की 125वीं जयंती पूरे विश्व में मनाई थी-PM मोदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

हम गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को पूरे देश और पूरे विश्व में शान से मानते हैं-PM मोदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

आज एक तरफ भाजपा और NDA है जिसकी विचारधारा पंजाब और पंजाबियत से जुड़ी है-PM मोदी

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

हमने ये भी सुनिश्चित किया कि खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाए-PM मोदी 

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

किसानों से MSP पर फसल खरीद भी भाजपा सरकार ने दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई है-PM मोदी 

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

आज पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है-PM मोदी 

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव पक्का घर बनाकर दे रही है. डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त वैक्सीन लगवा रही है. डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव, मुफ्त राशन दे रही है. डबल इंजन की सरकार, बिना भेदभाव गांव का भी विकास कर रही है और शहरों का भी-PM मोदी 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा. भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा-PM मोदी 

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे. हम जब अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था. दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा वही करेंगे-PM मोदी 

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

अब कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल ही रही है. अब देखिए, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं.-PM मोदी 

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

हमारे गुरुओं और संतों ने कहा है- पाप का घड़ा जब भरता है तो फूटता भी है-PM मोदी 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

अगर हम जीतेंगे तो भाजपा पंजाब का कल्याण करने के लिये आगे बढ़ेगी-PM मोदी 

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

जब हम अकाली दल के साथ थे जब हमने उन्हें समर्थन दिया  लेकिन उन्हींने हमारा डिप्टी सीएम नहीं बनाया जबकि प्रकाश सिंह बादल ने अपने बेटे को डिप्टी सीएम बनाया-PM मोदी 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी आज बिखर रही है. आपस में लड़ रहे लोग क्या पंजाब को स्थिर सरकार दे पाएंगे-PM मोदी 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार फेडररल स्ट्रक्चर से काम करती है-PM मोदी

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को ऐसी सरकार चाहिए जो रिमोट कंट्रोल से चलती हो,  जो पंजाब में काम करता है उसे हटाया जाता है,  कैप्टन केंद्र सरकार से मिलकर काम कर रहे थे-PM मोदी 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

हमारा पंजाब सीमावर्ती राज्य है ऐसे में पंजाब को ऐसी सरकार चाहिए जो मजबूत हो-PM मोदी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

नवां पंजाब नई टीम दे नाल होगा, एक टीम केंद्र की होगी एक पंजाब सूबे की डबल इंजन काम करेगा- PM मोदी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

नवां पंजाब में माफिया का राज नहीं होगा- PM मोदी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पंजाब में नवां पंजाब का निर्माण किया जाएगा कर्ज से मुक्त किया जाएगा- PM मोदी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पंजाब के विकास के लिये कोई कमी नहीं होने दी जाएगी- PM मोदी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पंजाब में विकास का नया अध्याय शुरू होगा- PM मोदी

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

पंजाब में गठबन्धन की सरकार बनेगी- PM मोदी


 

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

पंजाब से मेरा भवनात्मक नाता रहा है जब मैं साधारण कार्यकर्ता था तब पंजाब ने मुझे रोटी खिलाई है- PM मोदी

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले जालंधर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

पंजाब के होशियारपुर में 'नवी सोच नवा पंजाब' रैली में  कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि, "आप खेतों में चाहे जो उगाते हो, सीधे खेतों से खाद्य प्रसंस्करण इकाई में आपकी उपज को स्थानांतरित करके निर्मित किया जा सकता है. फिर चाहे वह आलू के चिप्स हों या टमाटर केचप."

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

जब अखिलेश सत्ता में थे, तब सूखा और भुखमरी के कारण लगभग 200 किसान मारे गए थे और आत्महत्या के 300 से अधिक मामले सामने आए थे. जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए भारत-इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना शुरू की- झांसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सरकार में कुछ करने की हिम्मत नहीं थी. दूसरी ओर पुलवामा हमले के बाद मोदी जी ने सीमा पार हवाई हमला किया- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

सपा, बसपा समर्थित कांग्रेस शासन के दौरान, कोई भी टॉम, डिक और हैरी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करेगा और हमारे जवानों का सिर काट देगा-अमित शाह

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

मान लीजिए कि यह एक राजनीतिक छापेमारी थी. लेकिन उस व्यापारी से आपका क्या संबंध था? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

एसपी के एक इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी में नकदी के ढेर बरामद हुए हैं. अखिलेश ने कहा कि यह एक राजनीतिक छापेमारी थी-अमित शाह 

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है-अमित शाह  

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

तीन तलाक कानून से हजारों मुस्लिम बेटियों का घर टूटने से बचा-मोदी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

बेटियों को पीड़ा और अपमान से मुक्ति दिलाई-मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

इस बार 10 दिन पहले होली मनाई जाएगी-मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

भाजपा की जीत की खुशी मनाई जाएगी-मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

मुस्लिम बेटी तीन तलाक के डर में जीती थीं-मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

दलितों को 13 लाख पक्के घर दिए गए-मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

परिवारवादियों माफिया को ताकत देना चाहते हैं -मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

2014, 2017, 2019 में हराया, अब 22 में हराएंगे-मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

महिलाएं कह रही हैं- यूपी के लिए योगी हैं उपयोगी-मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

यूपी में 34 लाख पक्के घर गरीबों को दिए गए-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

ये लोग हर चुनाव में नए साथी के साथ आते हैं - मोदी
 

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

10 मार्च से होली शुरू हो जाएगी-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों ने गरीबों के लिए घर नहीं बनाए-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

10 मार्च के बाद दोनों एक-दूसरे को ही भला बुरा बोलेंगे-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

हार का ठीकरा अपने साथ पर ही फोड़ते हैं-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

यूपी में ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा-मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

जो पार्टी बदलते हैं वो आपका भला करेंगे क्या ?- मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

2022 में परिवारवादी फिर से हारेंगे-मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

कानपुर देहात की रैली में PM मोदी ने कहा-यूपी में गाजे-बाजे के साथ बन रही है सरकार

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

मैं गरीब बहनों का चूल्हा कभी बुझने नहीं दूंगा-मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

पहले यूपी में राशन घोटाले  होते थे-मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

10 मार्च को जीत की होली होगी-मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में माफियागिरी आखिरी सांसें गिन रही है-योगी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

एसपी सरकार में व्यवस्था के तहत लूट की गई-मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

पिछली सरकार ने यूपी को दिन-रात लूटी-मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में भूमाफिया पर कार्रवाई हुई-मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

ये लोग हर गली में माफियागंज मोहल्ला बना लेंगे-मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

परिवारवादियों ने सिर्फ अपना भला किया-मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

पहले यूपी में दंगे होते थे-मोदी

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

परिवारवादी इलाके बांटकर कमाई करते थे-मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

परिवारवादी लोगों ने यूपी का नुकसान किया-मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हैं क्या- मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

साथी बदलने वाला क्या भला करेंगे - मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे-मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

सभी समस्याओं का समाधान विकास है - मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

ये लोग हर चुनाव में साथी बदल लेते हैं -मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

लोग एकजुट होकर विकास के लिए वोट कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon


इस बार होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी-मोदी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

जोर-शोर के साथ योगी सरकार आ रही है-पीएम मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

महिलाएं पूरी तरह बीजेपी के साथ आईं-मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

मुस्लिम महिलाएं हमें आशीर्वाद दे रही हैं- मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

यूपी में योगी सरकार की वापसी होगी-मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

हर जाति, हर वर्ग विकास को वोट दे रहा है -मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

टीएमसी हिंदू वोटों को बांटना चाहती है- मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon


पहले चरण ने तस्वीर साफ कर दी है - मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

चुनाव के साथ ही आपकी ऊर्जा बढ़ रही है-मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट करने जाएं-मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

आपका प्यार मुझे लगातार प्रेरित करता है-मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

कानपुर अपना प्यार दिखा रहा है-पीएम मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

कानपुर देहात में पीएम मोदी की रैली


 


 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

गुमराह करने वालों को जनता जवाब देगी-योगी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

अब बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है-योगी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ-योगी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

वैक्सीन पर विपक्ष ने दुष्प्रचार किया-योगी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon


आज यूपी में कानून का राज है-योगी

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

कानपुर देहात के अकबरपुर में रैली

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था-योगी

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

2017 के बाद यूपी के हालात बदले-योगी

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon


कानपुर में अब दंगे नहीं होते-योगी