उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में वर्चस्व की लड़ाई जारी है। टिकट बंटवारे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मांगों के बीच संतुलन बनाने की मुलायम सिंह यादव की कोशिश विफल नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के लिए गुरुवार का दिन अहम है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
बुधवार को अखिलेश ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के दो दर्जा प्राप्त मंत्रियों को हटा दिया। दोनों शिवपाल सिंह यादव के करीबी हैं।
दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले मौजूदा मंत्री अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चौधरी, बृजलाल सोनकर और पवन पांडे का टिकट काट दिया है। वहीं बाहुबली नेता अतीक अहमद को अखिलेश की आपत्ति के बावजूद कानपुर से टिकट दिया। अतीक के नाम की सिफारिश शिवपाल यादव ने की है।
मुलायम सिंह यादव ने 325 विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा की है।
अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चौधरी, बृजलाल सोनकर और पवन पांडे के टिकट कटने के बाद अखिलेश यादव ने लखनऊ में उनके साथ बैठक की। बैठक के बाद बृजलाल सोनकर ने कहा, 'उन्होंने (अखिलेश यादव)' आदेश दिया, कुछ आवश्यकता होगी तो परिवर्तन होगा।' उन्होंने कहा, 'हमें गुरुवार को 11 बजे आने के लिए कहा गया है। हम आएंगे।'
और पढ़ें: अखिलेश के करीबियों का पत्ता साफ, मुलायम ने बांटे बाहुबली अतीक अहमद समेत बर्खास्त मंत्रियों को टिकट
सपा के विधायक शिवपाल और अखिलेश खेमें में बंटे हैं। सोनकर ने कहा, 'हम समाजवादी हैं, अवसरवादी नहीं। हमारे यहां कोई बागी नहीं होता।'
फेरबदल शुरू
टिकट बंटवारे को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो दर्जा प्राप्त मंत्री को पद से हटा दिया है। सीएम ने आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला को पद से हटाया है। सीएम ने उनके पति डा. संदीप शुक्ला को भी हटाया है। वह उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के सलाहकार थे। दोनों को पीडब्ल्यूडी व सिंचाई मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव के खासे करीबी माना जाते हैं।
और पढ़ें: सपा की जारी लिस्ट से नाख़ुश हैं अखिलेश, मुलायम से करेंगे बात
संदीप शुक्ला को सुलतानपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। जिसपर अखिलेश असहमत हैं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा, 'मैं किसे टिकट दूं यह मेरी मर्जी है।' मुलायम सिंह यादव ने 325 विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा की है। इसमें 176 उम्मीदवार वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। सपा सुप्रीमों ने कहा कि टिकट के लिए 4200 लोगों ने अप्लाई किया था।
और पढ़ें: उप्र चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, नहीं होगा गठबंधन
HIGHLIGHTS
- पसंदीदा लोगों को टिकट नहीं मिलने से नाराज सीएम अखिलेश यादव, 2 मंत्रियों को हटाया
- गुरुवार को 11 बजे अखिलेश यादव ने विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक
- सपा ने 325 उम्मीदवारों को दिया है विधानसभा टिकट, अखिलेश-शिवपाल में ठनी
Source : News Nation Bureau