देश में राम के नाम पर राजनीती तेज है. बीजेपी फिर बाल ठाकरे अब विश्व वेदांत संस्थान ने अयोध्या चलो का नारा दिया है. संस्थान की ओर से बिना किसी बाधा के राम मंदिर निर्माण के लिए एक से 4 दिसंबर तक अयोध्या में अश्वमेध यज्ञ किए जाने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को लखनऊ में संस्थापक आनंदजी महाराज ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब श्रीराम मंदिर निर्माण के आंदोलन को जन-आंदोलन बनने से कोई रोक नहीं सकता. अयोध्या में राममंदिर बनकर रहेगा, पर निर्माण में देरी क्यों हो रही है? आनंदजी ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो रामजन्म भूमि मामले में, केंद्र में बैठी सरकार को अध्यादेश लाना ही होगा. कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर निर्माण की तारीख बतानी होगी. आनंदजी ने कहा संत और रामभक्त मंदिर निर्माण के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- राम भक्तों को रेलवे का तोहफा, चलेगी रामायण एक्सप्रेस
अश्वमेध यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा मंदिर निर्माण के लिए एक से 4 दिसंबर तक 1000 पंडित मिलकर अश्वमेध यज्ञ पूरा करेंगे. जिसमें 11000 संत शामिल होंगे. उन्होंने अंत में कहा कि अश्वमेध महायज्ञ श्रीराम मंदिर निर्माण की दिशा में पहला कदम है.
Source : News Nation Bureau