Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन संभव, युद्धस्तर पर हो तैयारी: योगी

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे के संचालन में किसी तरह की कोई कमी न हो. बेहतर मोबाइल नेटवर्क की आवश्यकता है. 

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे के संचालन में किसी तरह की कोई कमी न हो. बेहतर मोबाइल नेटवर्क की आवश्यकता है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
yogi adityanath on mahakumbh

yogi adityanath (social media)

Mahakumbh 2025:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्ननान की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को शासन के स्तर पर आला अफसरों के सीएम तीन दिनों के हालात की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान के मौके पर छह करोड़ से अधिक लोगों के यहां पर पहुंचने  की आशंका है. 

8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना

Advertisment

आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्था के मौके पर मौनी अमावस्या के मौके पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है. ऐसे में व्यवस्थाओं को बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चिक कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहा. श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए. 

शौचालयों की नियमित सफाई होने बेहद जरूरी है

सीएम ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को बेहतर करने पर जोर दिया. यहां पर शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार होने की आवश्यकता है. सीएम योगी ने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई होने बेहद जरूरी है. घाटों की बैरिकेटिंग की जानी चाहिए. सभी सेक्टर में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति कराने की आवश्यकता है.  इस बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अफसरों की मौजूद रही है. 

newsnation yogi Newsnationlatestnews Mahakumbh Mahakumbh 2025 Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Live Updates
Advertisment