उत्तर प्रदेश में करीब 3 लाख प्रवासी श्रमिकों को 233 ट्रेनों से लाया गया: अवनीश अवस्थी

उत्तर प्रदेश में अब तक 3 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाया गया. अब तक 233 ट्रेनें यूपी पहुंच चुकी है. वहीं मंगलवार को 13 ट्रेनें पहुंची.

उत्तर प्रदेश में अब तक 3 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाया गया. अब तक 233 ट्रेनें यूपी पहुंच चुकी है. वहीं मंगलवार को 13 ट्रेनें पहुंची.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में अब तक 3 लाख प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) को लाया गया. अब तक 233 ट्रेनें यूपी पहुंच चुकी है. वहीं मंगलवार को 13 ट्रेनें पहुंची. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avaneesh Awasthi) ने बताया कि आने वाले समय में और ट्रेनें पहुंचेंगी. सभी यात्रियों की जांच की जाएगी. सभी को पहले क्वरंटाइन सेंटर पर भेजा रहा है. बता दें कि प्रदेश में सोमवार तक 184 ट्रेनों से करीब दो लाख 25 हजार तथा करीब एक लाख प्रवासी श्रमिक बसों एवं अन्य साधनों से दूसरे प्रदेशों से वापस आ चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों का डेटा बेस तैयार किया जाय जिसमें उनके कौशल और नाम पता दर्ज किया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, नाबालिग के साथ यौन शोषण के मामले में भेजा गया था जेल

25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में 20 मई, 2020 तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अन्त तक कोविड-19 अस्पतालों में एक लाख बेड उपलब्ध हो जाएं. अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि अब तक 184 ट्रेनें दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश के दो लाख 25 हजार श्रमिकों कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं. इसके अलावा एक लाख मजदूर बसों और अन्य साधनों से वापस आयें है. उन्होंने कहा कि आज सोमवार को अब तक 16 ट्रेनें उप्र में आ चुकी हैं और शाम तक कुल 55 ट्रेनें आ जायेंगी जिससे करीब 70 हजार और श्रमिक अपने प्रदेश वापस आ जायेंगे.

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंची, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत

28 ट्रेनें गोरखपुर में, 22 ट्रेनें लखनऊ आ चुकी हैं

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 28 ट्रेनें गोरखपुर में, 22 ट्रेनें लखनऊ आ चुकी हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 20 लाख श्रमिकों के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा है. इसलिये प्रदेश में आने वाले श्रमिकों का एक बड़ा डेटा बेस तैयार किया जा रहा है जिसमें उनका कौशल (स्किल), उनका नाम पता और मोबाइल नंबर लिया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी पैदल अथवा साइकिल या बाइक आदि से यात्रा न करे.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के 71 जिला कोरोना की चपेट में, 3373 लोग संक्रमित, अब तक 74 मौतें

मेडिकल चेकअप के बाद उनके जनपद में भेजने की व्यवस्था की जाए

ऐसे लोग जहां भी मिले उन्हें वहीं रोककर उनका नाम पता आदि सम्पूर्ण विवरण दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद उनके जनपद में भेजने की व्यवस्था की जाए. यह सुनिश्चित कराया जाए कि ऐसे लोगों का पृथक केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए. उन्होंने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के साथ हर स्तर पर सम्मानजनक व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए.

Lucknow Uttar Pradesh Train labour
      
Advertisment