logo-image

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज जाएंगे लखनऊ, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज लखनऊ जाएंगे. सेनाध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा सेनाध्यक्ष नरवणे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.

Updated on: 07 Aug 2020, 10:21 AM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ जाएंगे. सेनाध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं. नरवणे लखनऊ के आर्मी के सेंट्रल कमांड मुख्यालय का दौरा करेंगे. इस दौरान वो ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा सेनाध्यक्ष नरवणे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. 

LAC पर पैदा हुए तनाव को देखते हुए जनरल एमएम नरवणे का ये दौरा अहम माना जा रहा हैं. वहीं बताया जा रहा है कि नरवणे इकरूप सिंह घुमन से नेपाल और चीन सीमाओं के हालातों पर भी चर्चा करेंगे.