/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/armychief-72.jpg)
Army chief General MM Naravane( Photo Credit : (फाइल फोटो))
भारतीय सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ जाएंगे. सेनाध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं. नरवणे लखनऊ के आर्मी के सेंट्रल कमांड मुख्यालय का दौरा करेंगे. इस दौरान वो ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा सेनाध्यक्ष नरवणे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.
Army Chief General Manoj Mukund Naravane to arrive in Uttar Pradesh's Lucknow today to visit Army's Central Command Headquarters. pic.twitter.com/uQ7S6avIy5
— ANI (@ANI) August 7, 2020
LAC पर पैदा हुए तनाव को देखते हुए जनरल एमएम नरवणे का ये दौरा अहम माना जा रहा हैं. वहीं बताया जा रहा है कि नरवणे इकरूप सिंह घुमन से नेपाल और चीन सीमाओं के हालातों पर भी चर्चा करेंगे.
Source : News Nation Bureau