logo-image

प्रोटीन बढ़ाने की कर लीजिए तैयारी, UP की मंडी में दालों का दाम गिरा, देखें नया रेट

हफ्तेभर में दाल की सभी किस्मों में दाम में अंतर दिखा है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहक ही नहीं हैं. जिसके कारण अरहर की थोड़ और फुटकर दोनों मंडियों में दाम गिरा है.

Updated on: 28 Aug 2019, 08:27 AM

लखनऊ:

हफ्तेभर में दाल की सभी किस्मों में दाम में अंतर दिखा है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहक ही नहीं हैं. जिसके कारण अरहर की थोड़ और फुटकर दोनों मंडियों में दाम गिरा है. दालों के नंबर एक क्वालिटी भी 8300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है वहीं फुटकर मंडी में 8600 रुपये प्रति क्विंटल दाम है. यानी दाल 86 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें- विज्ञान भवन में बोले सीएम योगी, 'नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंच रहा हमारा विकास'

सूरजमुखी और डायमंड के नाम से बिकने वाले ब्रांड क्रमशः 7900 और 6200 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि हफ्तेभर पहले ही इन दालों के दाम में तेजी थी. एक हफ्ते में ही दाल के दामों में बाराबर गिरावट हुई है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार में माल तो भरा पड़ा है लेकिन कोई भी खरीददार नहीं है.

यह भी पढ़ें- नाले में पड़ी हुई थी बच्ची, सिपाही ने बचाया और पत्नी संग गोद ले लिया, देखें Photos 

फिलहाल दाम की गिरी हुई ये कीमतें आपकी थाली में प्रोटीन बढ़ा सकती हैं. छोला और चने के दामों में भी गिरावट हुई है. अभी तक 84 रुपये की दर से बिकने वाला छोला अब 64 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है. वहीं चने का दाल 55 रुपये से 51 रुपये पर पहुंच गया है.

दालों का नया और पुराना दाम

ब्रांड थोक रेट (पहले-अब) फुटकर रेट (पहले-अब)
पुखराज अरहर दाल 8600-8300/क्विंटल 88-86/किलो
सूरजमुखी अरहर दाल 8200-7900/क्विंटल 83-81/किलो
डायमंड अरहर दाल 6600-6200/क्विंटल 66-64/किलो
हरी उड़द की दाल ------------- 88-76/किलो
काली उड़द की दाल ------------- 88-76/किलो