मुलायम की बहू अपर्णा ने अखिलेश पर साधा निशाना, 'हार की वजह EVM नहीं करीबी हैं'

मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बाद यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भी हार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रही है।

मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बाद यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भी हार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मुलायम की बहू अपर्णा ने अखिलेश पर साधा निशाना, 'हार की वजह EVM नहीं करीबी हैं'

अपर्णा यादव

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार की बड़ी वजह पारिवारिक कलह को माना जाता है। कलह चुनाव नतीजे आने के बाद भी जारी है। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बाद यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भी हार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रही है।

Advertisment

अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी हार ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से नहीं, बल्कि उनके ही करीबियों की वजह से हुई है। अपर्णा ने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

अपर्णा ने साफ शब्दों में कहा कि ईवीएम में खराबी थी तो चुनाव रद्द होने चाहिए लेकिन मैं मानती हुं मुझे मेरे करीबियों ने हराया है। प्रियंका ने बातचीत के दौरान शायराना अंदाज में कहा, 'कश्तियां वहां आकर डूब गईं जहां साहिल करीब था'

और पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

आपको बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन राज्य में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

और पढ़ें: जींस-टी शर्ट पहनने पर योगी सरकार की तरफ से अधिकारी को मिला नोटिस

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav UP SP Aparna Yadav
      
Advertisment