/newsnation/media/media_files/2026/01/22/aparna-yadav-says-no-issue-with-family-and-husband-2026-01-22-11-59-37.jpg)
Aparna Yadav (ANI)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (स्व) मुलायम यादव की छोटी बहू इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह- अपर्णा और उनके पति के बीच खटपट होने की अटकलें हैं. इन सबके बीच, अपर्णा यादव ने एक मीडिया चैनल को बताया कि उनके परिवार में सब कुछ ठीक है. उनके पति से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत ऐसा किया है. कुछ लोग जानबूझकर पारिवारिक रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं.
अपर्णा का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक और पारिवारिक स्तर पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी की जा रही हैं. अपर्णा ने कहा कि साजिश रचने वाले लोगों की पहचान हो चुकी है, जिन्हें जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. उनका कहना है कि वे विभिन्न मामलों में सक्रिय रहीं और उन्हें राजनीतिक सफलता भी मिली, जिस वजह से वह कुछ लोगों के निशाने पर आ गई हैं. उनका कहना है कि मैं किसी भी प्रकार के दबाव और साजिश से डरने वाली नहीं हूं.
क्या बोलीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रमुख बबीता सिंह चौहान ने मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये एक पारिवारिक मामला है. चौहान ने मीडिया से कहा कि इस पर मेरी प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है. ये उनका पारिवारिक मामला है. उनसे बात करना ही सही रहेगा. मीडिया ने उसने पूछा कि क्या आपर्णा ने इस मामले में आपसे कोई संपर्क किया है. सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि वे अपने परिवार की स्थिति को समझती हैं. वे यूपी महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन हैं. वे फैसला लेने में सक्षम हैं.
Lucknow, Uttar Pradesh: On State Women Commission’s Vice Chairperson Aparna Yadav's ongoing divorce, State Women’s Commission Chairperson Babita Singh Chauhan says, "I think this is a very personal matter for her, an individual issue. The other point is that she is fully capable… pic.twitter.com/YgG2VSsT4U
— IANS (@ians_india) January 21, 2026
प्रतीक ने कहा था- अपर्णा स्वार्थी हैं
सोमवार को प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा को स्वार्थी महिला कहा था. उनका कहना है कि वे जल्द से जल्द तालाक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार को दो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को परिवार को बर्बाद करने वाली बताया. प्रतीक ने अपर्णा पर स्वार्थी होने और नाम और प्रभाव के पीछे भागने का आरोप लगाया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us