गाजियाबाद और साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अपराधी अनूप सिंह को पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली और गाजियाबाद के कई थानों में अनूप सिंह के नाम 30 मुकदमें दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी अनूप अवैध शराब का भी धंधा करता था. साहिबाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में मुठभेड़ हुई.
यह भी पढ़ें - IIT खड़गपुर ने high performance computing facility के लिए C-DAC के साथ किया समझौता
अपराधी बहुत दिनों से वांछित चल रहा था. अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में अनूप को पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली और गाजियाबाद में शराब का अवैध धंधा करता था.
Source : News Nation Bureau