आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक कमांडो ने मंगलवार को यहां अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बृजेश कुमार यादव (40) ने एटीएस मुख्यालय के बैरक में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, यादव मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए गोरखपुर रवाना होने वाले थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत ने सुनाया फरमान : अगर शराब पीकर हुई मौत तो अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचेगा कोई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है. आंतकवाद रोधी दस्ते में कार्यरत उनके दोस्तों ने कहा कि यादव के खुद को गोली मारने से कुछ घंटे पहले ही उनका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पिछले साल मई में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. उस समय एटीएस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी.
Source : IANS