महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध से पूरे देश में गुस्से का माहौल बरकरार है. अपराधों के खिलाफ पुलिस प्रशासन में भी गुस्सा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर में एंटी रोमियो स्क्वॉड की महिला सिपाही ने एक मनचले को जूतों से पीट दिया. महिला कॉन्स्टेबल ने लड़कियों पर फब्तियां कस रहे शोहदे को पकड़ लिया.
जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने अपना जूता निकाल कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने बाद में शोहदे को हिरासत में ले लिया. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम मंगलवार सुबह से ही स्कूल के रास्ते पर तैनात थी. जिसके बाद एक पुलिस ने एक शोहदे को रंगे हाथ पकड़ लिया.
मनचले को देख कर महिला पुलिसकर्मी चंचल चौरसिया को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना जूता निकालकर उससे मनचले को पीटना शुरु कर दिया. बाद में बिठूर थाना पुलिस ने मनचले को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शोहदे को पकड़ कर धारा 294 में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो