Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट
पीवी सिंधु: जिनका मैच देखने के लिए पूरा देश ठहर गया था
Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता
देवशयनी एकादशी: विष्णु जी करेंगे विश्राम, शिव संभालेंगे सृष्टि का कार्यभार!
Burqa BAN: सिर्फ कजाकिस्तान ही नहीं इन मुस्लिम देशों में बैन है बुर्का, पढ़ें पूरी लिस्ट
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को दिए जाएंगे ओसीआई कार्ड: पीएम मोदी

मुख्यमंत्री फ्लीट के रूट का जायजा करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 5 जवान 11 लोग घायल

कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी की स्थिति नियंत्रण में है.

कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी की स्थिति नियंत्रण में है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
anti demo

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे डीजीपी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज अर्जुनगंज में भीषण हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट से पहले रास्ते का जायजा करने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटने से 5 पुलिस कर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनऊ के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से लौट रही सीएम फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हो गई. रास्ते में अचानक कुत्ता आने से यह हादसा हुआ. कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकरा गई. इसमें पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार , डीसीपी सेंट्रल व एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में पहुंचे हैं. 

Advertisment

सीएमओ से इस हादसे को लेकर बयान भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एंटी डेमो वाहन हादसे का शिकार हो गया. यह प्रशासन की गाडी है, जो सीएम रूट पर किसी तरह के प्रदर्शन नहीं होने के लिए पहले ही रवाना की जाती है. 

Source : News Nation Bureau

Lucknow Police CM Yogi Lucknow News anti demo vehicle CM Yogi convoy CM Yogi Anti demo vehicle
      
Advertisment