कोरोना से ग्रेटर नोएडा में एक और मौत, 60 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, पत्नी भी संक्रमित

नोएडा के सेक्टर-19 का रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं.

नोएडा के सेक्टर-19 का रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Murder

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित (Corona Patient) मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शारदा हॉस्पिटल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना की वजह से 3 लोगों की जान जा चुकी है. नोएडा के सेक्टर-19 का रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं. महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP का 'आयुष कवच' एप दूसरों राज्यों में भी लोकप्रिय, 5 दिनों में ढाई लाख से ज्यादा लोग कर चुके डाउनलोड

मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया 

सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है. राहत ही बात यह कि अब तक 1,798 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. प्रदेश में भी करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- नोएडा के एक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज, मानवता को किया था शर्मसार

आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई

उन्होंने बताया कि अब तक आरोग्य सेतु एप की मदद से 2,058 अलर्ट पर कार्रवाई की गई है और 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव के रूप में चिन्हित किया गया. प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78़ 5 प्रतिशत पुरुष और 21.5 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 8.1 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 40 से 60 उम्र वर्ग के 25.5 प्रतिशत, 20 से 40 उम्र वर्ग में 48.7 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम 17.7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Uttar Pradesh corona Noida corona death
      
Advertisment