Advertisment

तबलीगी जमात में शामिल बांदा का झोला छाप डॉक्टर संक्रमित, अभी और रिपोर्ट आने की इंतजार

यह व्यक्ति निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल होकर लौटा था.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. अब यहां संक्रमित जमातियों की संख्या दो हो गयी है. वहीं अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) गौरव दयाल ने बताया, "शनिवार देर रात किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से कोविड-19 की आयी रिपोर्ट में बांदा जिले के शिव गांव का एक 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में मोदी किट को लेकर आपसी झड़प, पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने गांव में झोलाछाप डॉक्टरी भी करता है

यह व्यक्ति निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल होकर लौटा था और पुलिस ने चिह्नित कर उसे 2 अप्रैल को बांदा मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था. उन्होंने आगे बताया, "इस व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर अब कोविड-19 संक्रमण व्यक्तियों की संख्या दो हो गयी है. इसके पूर्व शुक्रवार को बांदा शहर का रहने वाला एक जमाती संक्रमित पाया गया था. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने बताया, "शनिवार को संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने गांव में झोलाछाप डॉक्टरी भी करता है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 257, 98 जमाती, 24 घंटे में 75 मामले

अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी 

स्वाभाविक है कि उसने जमात में शामिल होने के बाद गांव के लोगों का इलाज भी किया हो. ऐसे में पूरे गांव को सेनिटाइज्ड करने के अलावा उसके संपर्क में आये लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है."सीएमओ ने बताया, "जमात में हिस्सा लेने वाले अब तक कुल 21 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जिनमें दो संक्रमित पाए गए हैं और अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आना बाकी है."

corona tabligi jamaat Banda Corona list corona-virus Corona Positive
Advertisment
Advertisment
Advertisment