हमने एकतरफा प्यार से जुड़ी कई फिल्में और कहानियां सुनी या देखी होगी. कई बार एकतरफा प्यार के चक्कर में आशिक शायर बन जाता है तो कुछ एकतरफा प्यार में हैवान भी बन जाते हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है. जहां एक सनकी आशिक ने युवती की कार से कुचलकर हत्या कर दी. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एकतरफा प्यार में लड़की को कार से कुचला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका हर रोज की तरह सुबह कॉलेज के लिए अपने घर से निकली थी. कॉलेज जाने के लिए वह सड़क के किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार कार आई और उसने युवती को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में युवक को भी चोट आई.
यह भी पढ़ें- एक साथ गायब हो गई घर की चारों बेटियां, मामला जान पुलिस ने भी पकड़ लिया सिर
अंकिता से आरोपी करना चाहता था शादी
फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि मृतका की पहचान 20 साल की अंकिता के रूप में हुई है. वह गंगोत्री कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरफिरा आशिक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की उससे प्यार नहीं करती थी. लड़की की शादी भी किसी और से तय हो गई थी. जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. जिससे युवक परेशान हो गया और उसने गुस्से में आकर युवती को कार से कुचल दिया.
नवंबर में थी अंकिता की शादी
आरोपी प्रिंस यादव के खिलाफ मृतका के परिवार ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कर दिया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजन ने बताया कि आरोपी प्रिंस उसे लंबे समय से तंग कर रहा था. वह उस पर शादी का दवाब बना रहा था, लेकिन अंकिता ने इसके लिए इनकार कर दिया. अंकिता की इसी साल नवंबर में शादी होने वाली थी. उससे पहले अंकित ने उसकी जान ले ली. अब मृतका के परिवार की एक ही मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले और उनकी बेटी को इंसाफ मिले.