यूपी: पशुधन फर्जीवाड़े में भगोड़े IPS अरविंद सेन की संपत्ति होगी कुर्क, कार्रवाई हुई तेज

उत्तर प्रदेश के पशुधन घोटाले मामले में भगोड़े डीआईजी अरविंद सेन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा में अरविंद सेन की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ips

यूपी पशुधन फर्जीवाड़ा( Photo Credit : गूगल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पशुधन घोटाले मामले में भगोड़े डीआईजी अरविंद सेन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा में अरविंद सेन की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने गोमतीनगर में उनके फ्लैट के अलावा अयोध्या और अम्बेडकरनगर में एक दर्जन से अधिक चल-अचल सम्पत्ति चिन्हित की है. वहीं पुलिस महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के बाद अब आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में हैं.

Advertisment

पुलिस अरविंद सेन की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति के बारे में कई और जानकारियां खंगाली जा रही है.कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी की जाएगी. इसके अलावा लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा सकता है. 

और पढ़ें: सरकार बताये उनकी गलत नीतियों के खिलाफ हम किस दिन आंदोलन करें : अजय कुमार लल्लू

बता दें कि अरविंद सेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पशुधन विभाग में अवैध तरीके से निविदा का आवंटन कराया. मुकदमे में 12 नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर कारोबारी एमएस भाटिया से नौ करोड़ 72 लाख रुपये ठग लिए बाद में पुलिस अधिकारियों की मदद से उसे प्रताड़ित किया गया तथा धमकाया गया. 

इस मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद राज्य सरकार ने गत 22 अगस्त को सेन को निलंबित कर दिया था और मुकदमे में अभियुक्त के तौर पर उनका नाम जोड़ा गया था. शिकायतकर्ता कारोबारी ने अपने बयान में सेन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे वर्ष 2019 में सीबीसीआईडी में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान विभूति खंड स्थित अपने कार्यालय बुलाकर धमकाया था.

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश up-police यूपी पुलिस Uttar Pradesh आईपीएस अरविंद सेन पशुधन फर्जीवाड़ा IPS Arvind Sen Animal Husbandry Scam
      
Advertisment